21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja Special Train 2022: दुर्गा पूजा में बिहार पहुंचना आसान, रेलवे ने चलायी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें

Durga Puja Special Train 2022: कोलकाता से पटना आने और जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने कोलकाता से हरिद्वार, अजमेर और झाझा-मोकामा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से कोलकाता रूट पर जाने वाले लोगों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

Durga Puja Special Train 2022: दुर्गा पूजा और छठ पूजा करने महानगरों में रहने वाले लोग अपने घर पहुंचते है. इस दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है. अगर आप भी बिहार आना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने इस त्योहारी सीजन में यात्रियों को तोहफा दिया है. रेलवे ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. जिससे आपको अपने घर आने में परेशानी नहीं होगी.

बिहार के यात्रियों को मिलेगा विशेष लाभ

कोलकाता से पटना आने और जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. रेलवे ने कोलकाता से हरिद्वार, अजमेर और झाझा-मोकामा-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं से कोलकाता रूट पर जाने वाले लोगों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

कोलकाता से पटना के लिए स्पेशल पूजा ट्रेन

रेलवे ने ट्रेन नंबर 82315/82316 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन एक अक्टूबर को कोलकाता से 11 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी, जो पटना रुकते हुए अगले दिन 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. इस ट्रेन की वापसी दो अक्टूबर को होगी. वापसी ट्रेन नंबर 82316 हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से 2 अक्टूबर की रात 08 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी, जो अगले दिन पटना रुकते हुए तीसरे दिन 03 बजकर 35 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी.

हरिद्वार से हरिद्वार पूजा स्पेशल ट्रेन

दुर्गा पूजा में अपने घर आने के लिए हर कोई चाहता है. इसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेन नंबर 03169 चलाने का फैसला लिया है. कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन कोलकाता से 11 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी. पटना रुकते हुए अगले दिन रविवार की शाम 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में यात्रियों को 03170 में सफर करना होगा. यह ट्रेन हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल 9 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को संचालित होगी. यह ट्रेन हरिद्वार से रात 08 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और सोमवार को पटना रुकते हुए मंगलवार को 03 बजकर 35 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी.

अजमेर से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 03125 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा. 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को यह ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन कोलकाता से 02 बजे खुलेगी जो पटना रुकते हुए बुधवार की शाम 07 बजकर 40 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी. इसकी वापसी ट्रेन नंबर 03126 अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल 05 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक सभी बुधवार को चलाएगा. यह ट्रेन अजमेर से रात 10 बजे खुलेगी और गुरुवार को पटना रुकते हुए शुक्रवार को 05 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें