महाकुंभ जाने के लिए अब नहीं करना पड़ेगा भीड़ का सामना, इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए आसानी से पहुंचेंगे प्रयागराज

Mahakumbh Special Train: प्रयागराज जाने के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इन ट्रेनों को धनबाद-टुंडला, बरौनी-झूसी और किऊल-प्रयागराज जंक्शन के बीच एक-एक ट्रिप चलाई जाएगी.

By Abhinandan Pandey | February 12, 2025 8:14 AM
an image

Mahakumbh Special Train: महाकुंभ मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है. इन कुंभ स्पेशल ट्रेनों को धनबाद-टुंडला, बरौनी-झूसी और किऊल-प्रयागराज जंक्शन के बीच एक-एक ट्रिप चलाई जाएंगी.

धनबाद-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल

इस ट्रेन का नंबर 03697 होगा, जो 15 फरवरी 2025 को धनबाद से दोपहर 12:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09:00 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03698 टुंडला से 16 फरवरी को शाम 16:00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:40 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस ट्रेन का रास्ता विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से होकर जाएगा, जिनमें पारसनाथ, कोडरमा, गया, सासाराम, भभुआ रोड, और प्रयागराज जंक्शन शामिल हैं.

किऊल-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल

किऊल से प्रयागराज जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन (गाड़ी संख्या 03213) 19 फरवरी 2025 को सुबह 11:00 बजे किऊल से शुरू होगी और रात 10:00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03214 प्रयागराज जंक्शन से 19 फरवरी को रात 10:35 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 13:00 बजे किऊल पहुंचेगी. यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों जैसे लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, और वाराणसी से भी होकर जाएगी.

Also Read: बेहद प्रसिद्ध है पटना की यह मिठाई दुकान, यहां की चंद्रकला खाने दूर-दूर से आते हैं लोग

बरौनी-झूसी कुंभ मेला स्पेशल

इस ट्रेन की गाड़ी संख्या 05207 होगी, जो 22 फरवरी 2025 को शाम 16:30 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05:30 बजे झूसी पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05208 झूसी से 23 फरवरी 2025 को सुबह 08:00 बजे रवाना होकर रात 21:15 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह ट्रेन बछवारा, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर और छपरा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी रुकेगी.

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन संचालन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें या एन.टी.ई.एस वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप का उपयोग करें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version