Indian Railways: रेल मंडल में 291.23 लाख यात्रियों के सफर से रेलवे को 658 करोड़ का राजस्व मिला है. इसमें माल यातायात से 87 करोड़ 60 लाख व अन्य कोचिंग आय से 28.01 करोड़ शामिल हैं, जबकि यात्री परिवहन से 535.53 करोड रुपए मिले हैं. मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने रेलवे स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का झंडोत्तोलन किया. कहा कि जनवरी 23 तक रेलमंडल की सभी मेल लाइन ब्रॉडगेज हो चुकी है. इसमें बरहरा कोठी से बिहारीगंज, ललितग्राम से नरपतगंज, झंझारपुर निर्मली आसनपुर कुपहा का आमान परिवर्तन का काम भी रेलवे की ओर से पूरा किया गया है, जबकि 6.18 लाख बेटिकट यात्रियों से जुर्माना लगाते हुए 44.07 करोड़ का राजस्व आया है.
दिसंबर तक रेल मंडल को निर्धारित लक्ष्य 430.57 करोड़ के मुकाबले 52.82% अधिक है. इस दौरान झंडोत्तोलन के बाद आरपीएफ परेड की सलामी ली. उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे कल्याण संगठन की अध्यक्षा अनुजा अग्रवाल के साथ स्टेशन पर तिरंगे रंग का रंगा इंजन भी रवाना किया. ज्ञानोदय विद्या मंदिर परिसर में झंडोत्तोलन किया गया, जबकि रेलवे अस्पताल में नवनिर्मित ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन संगठन की अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल ने की. नवनिर्मित गार्डन का भी उद्घाटन किया गया. बाद में मरीजों के बीच सामान का वितरण भी रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से किया गया.
इस मौके पर एडीआरएम जेके सिंह, मनीष शर्मा, इसीआरकेयू के मंडल मंत्री केके मिश्रा, सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, वरिष्ठ अभियंता समन्वय आरएन झा, कमांडेंट एसजे जानी, वरिष्ठ चिकित्सक शैलेंद्र कुमार सहित अधिकारियों की टीम उपस्थित रही. इधर, स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक केपी राय, जीआरपी परिसर में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया.