9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways : छठ पर्व के बाद वापस लौटने के लिए हो रहा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यहां चेक करें लिस्ट

छठ महापर्व के बाद बिहार से वापस लौटने के लिए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. हम आपको आज इन्हीं ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं.

छठ महापर्व समाप्त होने के बाद लोगों के घर से वापस अपने काम पर जाने का दौड़ जारी है. ऐसे में बसों और ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इन्हीं अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रेल द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. 13 नवंबर तक बिहार के विभिन्न स्टेशनों से अन्य शहरों के लिए इन ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

बरौनी और यशवंतपुर के मध्य एक जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन

मोकामा-पटना-डीडीयू के रास्ते बरौनी और यशवंतपुर के मध्य एक जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन 05215/05216 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी छठ स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर छठ स्पेशल ट्रेन चार नवंबर (शुक्रवार) को बरौनी से दोपहर 2.30 बजे खुलकर शाम 5.40 बजे पटना रूकते हुए छह नवंबर (रविवार) को शाम 4.30 बजे यशवतंपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी छठ स्पेशल ट्रेन 07 नवंबर(सोमवार) को यशवतंपुर से 12.00 बजे खुलकर नौ नवंबर को (बुधवार) 12.00 बजे पटना रुकते हुए 15.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिकंदराबाद, गुंतकल एवं धर्मवरम स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 06 एवं सामान्य श्रेणी के 04 कोच होंगे.

सियालदह और लालकुआं के बीच छठ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03121 सियालदह -लालकुआं छठ स्पेशल ट्रेन छह नवंबर एवं 13 नवंबर को सियालदह से रात 11.50 बजे खुलकर मंगलवार को 05.00 बजे लालकुआं पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03122 लालकुआं – सियालदह छठ स्पेशल ट्रेन आठ नवंबर एवं 15 नवंबर को लाल कुआं से आठ बजे खुलकर बुधवार को दोपहर 1.15 बजे सियालदह पहुंचेगी.

Also Read: छठ के बाद वापस जानें में नहीं होगी दिक्कत, बिहार से विभिन्न शहरों के लिए 13 नवंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
04 नवंबर को मुजफ्फरपुर, बरौनी, दरभंगा, सहरसा, दानापुर से खुलने वाली ट्रेनें

  • 03259 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल दानापुर से 22.45 बजे खुलेगी.

  • 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 23.45 बजे खुलेगी.

  • 04645 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल बरौनी से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 04039 बरौनी-नयी दिल्ली स्पेशल बरौनी 19.40 बजे खुलेगी.

  • 04011 दरभंगा-नयी दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 18.00 बजे खुलेगी.

  • 05521 सहरसा-अंबाला स्पेशल सहरसा से 09.20 बजे खुलेगी.

  • 01661 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल सहरसा से 14.30 बजे खुलेगी.

  • 04001 भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल भागलपुर से 19.45 बजे खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें