पटना व आरा से आनंद विहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, पुणे व सिकंदराबाद जाने वालों के लिए भी है खुशखबरी..
लगन का दौर खत्म होते ही बिहार आए लोग अब वापस काम पर लौटने लगे हैं. बिहार से बाहर जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी दिख रही हैं. इधर रेलवे ने अब पटना और आरा से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं. वहीं अंबाला कैंट, पुणे व सिकंदराबाद के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी हैं.
Bihar Train News: लगन का दौर खत्म होते ही अब बिहार आए प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरु हो गया है. बिहार से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ इन दिनों देखी जा रही है. जिसके बाद रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है जिससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर रेलवे ने पटना और आरा से आनंद विहार, सहरसा से अंबाला कैंट और मुजफ्फरपुर से पुणे व सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल (क्लोन संपूर्ण क्रांति) : 17 से 31 दिसंबर तक हर रविवार, मंगलवार व गुरुवार को पटना से 16:00 बजे खुलकर अगले दिन 06:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में 18 दिसंबर से एक जनवरी तक हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को आनंद विहार से 08:00 बजे खुलकर उसी दिन 21:55 बजे पटना पहुंचेगी.
Also Read: बिहार: कोहरे के कारण रद्द की गई इन ट्रेनों का परिचालन शुरू, दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी ये ट्रेन, देखें रूट
आरा-आनंद विहार-आरा एक्सप्रेस स्पेशल
आरा-आनंद विहार-आरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 से 29 दिसंबर तक हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को आरा से 15:45 बजे खुलकर अगले दिन 07:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में 19 से 30 दिसंबर तक हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को आनंद विहार से 09:30 बजे खुलकर अगले दिन 04:00 बजे आरा पहुंचेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे.
सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल
सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (खगड़िया-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते) चलेगी. यह ट्रेन 21 व 28 दिसंबर को सरहसा से 19:30 बजे खुलकर अगले दिन 23:15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी. वापसी में 23 व 30 दिसंबर को अंबाला कैंट से 03:40 बजे खुलकर अगले दिन 09:45 बजे सहरसा पहुंचेगी.
मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन 20 व 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से 13:00 बजे खुलकर अगले दिन 21:00 बजे पुणे पहुंचेगी. वापसी में 21 व 28 दिसंबर को पुणे से 23:00 बजे खुलकर तीसरे दिन 06:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते) ट्रेन 19 व 26 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से 13:00 बजे खुलकर अगले दिन 22:00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वापसी में 21 व 28 दिसंबर को सिकंदराबाद से 10:00 बजे खुलकर अगले दिन 21:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
16 एवं 17 दिसंबर को संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
16 व 17 दिसंबर को एसएमभीवी, बेंगलूरू एवं दानापुर से खुलने वाली एसएमभीवी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस एवं एसएमभीवी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग धर्मवरणम-रायचूर- काचीगुडा-काजीपेट-बल्हारशाह के रास्ते चलेगी.
पटना जंक्शन दो घंटे लेट पहुंची हावड़ा-नयी दिल्ली दुरंतो
शुक्रवार को हावड़ा से नयी दिल्ली जाने वाली दुरंतो करीब दो घंटे लेट पटना जंक्शन पहुंची. हावड़ा से नयी दिल्ली जाने वाली पूर्वा भी तीन घंटे से भी अधिक समय से लेट पटना आयी. शाम के 4.10 बजे ट्रेन को आना था और 7.10 तक ट्रेन का पता तक नहीं था. वहीं दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनों में ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे के करीब लेट आयी. इसके अलावा पटना से मुंबई के लोकमान्य तिलक जाने वाली ट्रेन दो घंटे लेट खुली. जयनगर-नयी दिल्ली राजधानी भी एक घंटे लेट खुली.