15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे के फैसले से महानगरों का सफर हुआ आसान, जानें शेखपुरा के लोगों क्यों हैं खुश

indian railways शेखपुरा ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी प्रसिद्ध है. शेखपुरा से दनियांवा होते पटना तक नई रेल परियोजना का कार्य चल रहा है. कार्य पूरा होने के बाद शेखपुरा के लोग पटना आसानी से जा सकेंगे.

indian railways news रेल मंत्रालय ने बिहार के शेखपुरा जिले के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. रेल मंत्रालय ने बुधवार को किऊल-गया रेल खंड में तीन नई ट्रेनों को चलाने के लिए हरी झंडी दी है.शेखपुरा रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय ने अब जंक्शन का भी दर्जा दे दिया है. आज से तीनों ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. जिसमें स्पेशल पैसेंजर ट्रेन भी है. दानापुर रेल मंडल का कहना है कि ट्रेन संख्या 03386 जो गया से झाझा तक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलेगी वहीं ट्रेन संख्या 03389 एवम 03394 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गया से किउल तक प्रतिदिन चलेगी.

तीन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से अब महानगरों की ओर जाने के लिए किउल अथवा गया से मेन लाइन की ट्रेनें आसानी से मिल जाएंगी.शेखपुरा ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी प्रसिद्ध है. शेखपुरा से दनियांवा होते पटना तक नई रेल परियोजना का कार्य चल रहा है. कार्य पूरा होने के बाद शेखपुरा के लोग पटना आसानी से जा सकेंगे.

रेलवे के इस फैसले पर जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कहा कि रेलवे अगर झाझा तक जाने वाली ट्रेन की दूरी विस्तार कर आसनसोल तक ठहराव करती तो बाबाधाम से लेकर पश्चिम बंगाल जाना ज्यादा आसान हो जाता. रेल मंत्रालय का ध्यान इस ओर कई बार आकृष्ट किया गया है. लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि बांका से दिल्ली, रक्सौल से सिकंदराबाद की एक्सप्रेस ट्रेनें इसी रूट से गुजरती हैं लेकिन उसका ठहराव नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें