19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: रेल ट्रैक पर गिरा पत्थर, गया-हजारीबाग रेलखंड पर दो घंटे तक बाधित रहा परिचालन

Indian Railways: गया-हजारीबाग रेलखंड स्थित पोल संख्या (17/02/03) के पास शनिवार की देर रात आठ बजकर पांच मिनट पर पहाड़ से एक पत्थर गिर कर रेल ट्रैक पर आ गया. इसी दौरान मालगाड़ी को गुजरना था. लेकिन,समय सीमा के अंदर पत्थर को हटा दिया गया, अन्यथा मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती.

Indian Railways: गया-हजारीबाग रेलखंड स्थित पोल संख्या (17/02/03) के पास शनिवार की देर रात आठ बजकर पांच मिनट पर पहाड़ से एक पत्थर गिर कर रेल ट्रैक पर आ गया. इसी दौरान मालगाड़ी को गुजरना था. लेकिन,समय सीमा के अंदर पत्थर को हटा दिया गया, अन्यथा मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती. जानकारी के अनुसार, पहाड़ से बड़े-बडे पत्थर टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गये. रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के दौरान पत्थर को देखा गया. पत्थर हटाने के दौरान करीब दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा.

इस दौरान किसी भी पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने का समय नहीं था. सिर्फ मालगाड़ी का परिचालन शुरू होने वाला था. रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिरने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी. पत्थर हटाने के दौरान रेड सिग्नल दे दिया गया और संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को सूचना दे दी गयी थी.दो घंटे के अंदर रेलवे ट्रैक पर गिरे पत्थर को हटाया गया.

26 अक्तूबर को हुई थी बड़ी घटना

26 अक्तूबर को गया-कोडरमा रेलखंड स्थित गुरपा रेलवे स्टेशन के पास ब्रेक फेल होने पर मालगाड़ी की 53 बोगियां क्षतिग्रस्त हो गयी थीं. इस दौरान रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था. वहीं, क्षतिग्रस्त बोगियों का मलबा हटाने के दौरान एक रेल कर्मचारी की मौत हो गयी थी. वहीं एक अन्य रेल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. गुरपा रेलवे स्टेशन से लेकर हजारीबाग रेलवे स्टेशन तक सतर्कता से रेल परिचालन किया जाता है.

खबर अपडेट हो रही है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें