24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: मुंबई सेंट्रल से बरौनी व अहमदाबाद से दरभंगा एवं समस्तीपुर के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Indian Railways Summer Special Train: रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल से बरौनी व अहमदाबाद से दरभंगा व समस्तीपुर के लिए एक-एक जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

Indian Railways Summer Special Train: ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा अब तक 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. अब रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल से बरौनी व अहमदाबाद से दरभंगा व समस्तीपुर के लिए एक-एक जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

मुंबई सेंट्रल-बरौनी-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल

गाड़ी सं.09061 /09062 मुंबई सेंट्रल- बरौनी- मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल : – गाड़ी सं. 09061 09 मई से 04 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 11:00 बजे खुलकर गुरुवार को 06:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं 09062 12 मई से 07 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 22:30 बजे खुलकर रविवार को 18:20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद समर स्पेशल

गाड़ी सं 09421/ 09422 अहमदाबाद- दरभंगा- अहमदाबाद समर स्पेशल (सीतामढ़ी- रक्सौल- नरकटियागंज- गोरखपुर- लखनऊ- कानपुर- जयपुर- अजमेर के रास्ते) : गाड़ी सं 09421 8 मई से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 16:10 बजे खुलकर 02:15 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं 09422 10 मई से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 05:30 बजे खुलकर गुरुवार को 18.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

Also Read: बिहार में नयी नियमावली का विरोध, चलेगा शिक्षक चले माननीय के द्वार अभियान, 20 से 31 मई तक होगा कन्वेंशन

अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल

गाड़ी सं 09413/ 09414 अहमदाबाद- समस्तीपुर- अहमदाबाद समर स्पेशल (मुजफ्फरपुर -हाजीपुर- पाटलिपुत्र- डीडीयू- प्रयागराज छिवकी- जबलपुर- भुसावल के रास्ते ) – गाड़ी सं 09413 09 मई से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 16:35 बजे खुलकर गुरुवार को 03:00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं 09414 11 मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर से 05:00 बजे खुलकर शुक्रवार को 22:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें