भागलपुर-पटना के बीच एक और ट्रेन का उद्घाटन इस महीने, बांका व गोड्डा का भी कर सकेंगे सफर, जानें शेड्यूल

Bihar Train News: भागलपुर से पटना के बीच एक और ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है. इसी महीने गोड्डा-राजेंद्रगनर के बीच चलने वाली इस ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा. बांका के कई स्टेशनों पर भी इस ट्रेन का ठहराव होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2022 1:38 PM

Bihar Train News: भागलपुर से पटना के बीच यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों को एक और ट्रेन की सौगात मिली है. झारखंड के गोड्डा और बिहार के राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच इस ट्रेन का आवागमन होगा. इस तरह भागलपुर रूट पर पटना के लिए यात्रियों के लिए एक और ट्रेन बढ़ गयी है. इस ट्रेन का शुभारंभ 10 दिसंबर दिन शनिवार को होगा. ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही अभी चलेगी. वहीं बिहार से झारखंड के गोड्डा तक के लिए भी यात्रियों का सफर इस साप्ताहिक ट्रेन से आसान होगा.

10 दिसंबर को गोड्डा स्टेशन पर कार्यक्रम

0309 गोड्डा-राजेंद्रनगर सप्ताहिक एक्सप्रेस की सौगात बिहार व झारखंड के लोगों को पहले ही मिल चुकी है. अब इसका उद्घाटन किया जा रहा है. 10 दिसंबर को पहली बार ये ट्रेन चलेगी. 10 दिसंबर को गोड्डा स्टेशन पर उ्दघाटनी ट्रेन बनकर ये ट्रेन दिन में 1 बजे रवाना होगा. ये ट्रेन फिलहाल एक ही फेरा लगाएगी. पूर्व रेलवे के अनुसार, इस साप्ताहिक ट्रेन की नियमित यात्रा की सूचना बाद में जारी की जाएगी. फिलहाल उद्घाटनी स्पेशल बनकर ये ट्रेन 10 दिसंबर को चलेगी.

1 बजे रवाना होगी ट्रेन, जानें स्टॉपेज

उद्घाटनी स्पेशल ट्रेन गोड्डा से दिन में 1 बजे रवाना होगी. इसका पहला स्टॉपेज पोडैयाहाट स्टेशन होगा जहां 1 बजकर 18 मिनट में ट्रेन पहुंचेगी. हंसडीहा और बाराहाट, मदार हिल, धौनी होते हुए ये ट्रेन दोपहर बाद 4 बजकर 35 मिनट पर भागलपुर जंक्शन पहुंचेगी. यहां 30 मिनट के ठहराव के बाद ये ट्रेन रवाना होगी.

Also Read: Bihar: भागलपुर- दिल्ली की 2 प्रमुख ट्रेनों पर कोहरे का ग्रहण, जानें हर सप्ताह किस दिन रहेगी कैंसिल… भागलपुर व राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच स्टॉपेज

भागलपुर के बाद ये ट्रेन सुल्तानगंज, बरियारपुर और फिर सीधे जमालपुर स्टेशन पर रूकेगी और फिर हाथीदह, किऊल व बख्तियारपुर स्टेशन पर इसका ठहराव होगा. फिर ये रात 10 बजकर 20 मिनट पर राजेंद्र नगर टर्मिनल जाकर ही रूकेगी. पटना जाने वाले यात्री इस ट्रेन से आसानी से राजधानी पहुंच सकेंगे.

एसी, स्लीपर और जेनरल बोगी

इस ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी के एक कोच, सेकेंड क्लास एसी के 2 कोच और थ्री एसी के 7 कोच होंगे. वहीं स्लीपर की 6 बोगी और सेकेंड क्लास की 3 बोगी रहेगी. उद्घाटनी स्पेशल ट्रेन (एक तरफ) की बुकिंग 4 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. पीआरएस काउंटर और ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकेंगे.

भागलपुर-पटना के बीच एक और ट्रेन का उद्घाटन इस महीने, बांका व गोड्डा का भी कर सकेंगे सफर, जानें शेड्यूल 2
गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने दी जानकारी

गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने इस ट्रेन के लिए रेलमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से बिहार और झारखंड के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. ये ट्रेन भागलपुर और बांका के लोगों को गोड्डा और पटना तक आने-जाने में एक अतिरिक्त ट्रेन के रूप में है. कहा कि वो उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहेंगे और ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version