15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से दिल्ली-मुंबई का सफर कम समय में होगा तय, इस रूट पर अब 130 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें…

Indian Railways: मालदा से किउल रेलखंड में ट्रेन की स्पीड बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गयी है. अब इस रेलखंड पर ट्रेनें 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी. लंबी दूरी का सफर करने वालों को अब समय की बचत हो सकेगी. वहीं ट्रेनों के समय में भी बदलाव आ सकता है.

Indian Railways: मालदा से किउल रेलखंड में ट्रेन की स्पीड बढ़ाने को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. मालदा से किउल के बीच 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने की तैयारी है. ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी तो परिचालन के समय में भी बदलाव होगा. इस रूट पर चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस समेत मालदा-भागलपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव हो सकता है. आधे घंटे तक का अंतर समय में हो सकता है.

ट्रेन की स्पीड बढ़ने का फायदा

मालदा से किउल रेलखंड में ट्रेन की स्पीड बढ़ने का फायदा लंबी दूरी तय करने वाले लोगों को अधिक मिलेगी. इससे समय की बचत होगी. इसी सिलसिले में शुक्रवार को इस्टर्न रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर अनिल कुमार दुबे ने टीम के साथ भागलपुर से किऊल रेलखंड की पटरी की स्थिति को जानने को लेकर विंडो निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान इस रेलखंड की पटरी के बारे में रेल अधिकारियों से सारी जानकारी ली.

Also Read: पटना एयरपोर्ट पर विमान हाइजैक! 4 आतंकियों को कमांडो ने किया ढेर, जानिए अचानक रनवे पर क्यों दौड़ने लगे जवान
पटरियों को भी बदला जा सकता है

प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने कहा कि मालदा से लेकर किऊल के बीच जहां-जहां जरूरत होगी, वहां सुधार किया जायेगा. जहां परटरियों को बदलने की जरुरत होगी वहां बदला जाएगा. भागलपुर पहुंचने पर प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने स्टेशन का निरीक्षण किया. मालदा डिवीजन के एडीआरएम भी उनके साथ थे.

सुल्तानगंज स्टेशन पर भी रूके

भागलपुर स्टेशन को विस्तारित करने का जिक्र भी उन्होंने किया. बता दें कि भागलपुर-मंदारहिल-बांका रेलखंड पर भी ट्रेन 110 के रफ्तार से दौड़ेगी. वहीं अब भागलपुर रूट से दूर की यात्रा करने वाले लोगों को कुछ समय की बचत भी होगी और यात्रा का अधिक आनंद वो ले सकेंगे. वहीं प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर सुल्तानगंज स्टेशन पर भी रूके और निरीक्षण किया. स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए. जमीन प्रक्रिया को भी लेकर उन्होंने निर्देश दिए हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें