10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Special Trains यात्रियों को टिकट मिलने में नहीं होगी दिक्कत, रेलवे चला रही ये ट्रेनें, जानें समय और रूट

Summer Special Trains For Bihar गर्मी के मौसम के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रिओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इनमें से अब तक 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जा चुकी है.

Summer Special Trains news ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रिओं की सुविधा के लिए रेलवे (Indian Railway) द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इनमें से अब तक 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जा चुकी है. इसी क्रम में आनंद विहार से पटना, पुणे से दानापुर एवं उधना से मालदा टाउन के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है.

ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है.

  • ट्रेन संख्या 04066/04065 आनंद विहार-पटना- आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस (डीडीयू-वाराणसी -प्रयागराज-कानपुर के रास्ते), जो गाड़ी सं. 04066 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस 01.05.2023 से 26.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 14.50 बजे आरा, 15.15 बजे दानापुर रुकते हुए 16.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

  • वापसी में, गाड़ी सं. 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल 02.05.2023 से 27.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को पटना से 17.45 बजे खुलकर 18.05 बजे दानापुर, 18.40 बजे आरा एवं 21.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 10.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में कानपुर, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी. गौरतलब हो कि इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 13 कोच होंगे.

Also Read: कलयुग का ‘श्रवण कुमार’ मां को करा रहे धार्मिक स्थलों के दर्शन, 67,000 किमी यात्रा कर जानें कैसे पहुंचा सीतामढ़ी
पुणे दानापुर रूट के लिए समर स्पेशल ट्रेन 

  • वहीं मालूम हो कि 01121/01122 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर के रास्ते) जो गाड़ी सं. 01121 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल 30.04.2023 से 21.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को पुणे से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 20.35 बजे बक्सर, एवं 21.55 बजे आरा रुकते हुए 23.15 बजे दानापुर पहुंचेगी.

  • वापसी में गाड़ी सं. 01122 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल 02.05.2023 से 23.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 00.15 बजे खुलकर 01.45 बजे आरा, 02.48 बजे बक्सर एवं 05.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 12.05 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे.

उधना-मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल

  • 09011/09012 उधना-मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल (भागलपुर-किउल- मोकामा- पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते) जो गाड़ी सं. 09011 उधना-मालदा टाउन समर स्पेशल 04.05.2023 से 22.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को उधना से 23.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 22.35 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 23.50 बजे बक्सर तथा शनिवार को 00.35 बजे आरा, 01.40 बजे पटना रुकते हुए 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

  • गाड़ी सं. 09012 मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल 07.05.2023 से 25.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन से 09.05 बजे खुलकर उसी दिन 18.10 बजे पटना, 19.13 बजे आरा, 20.15 बजे बक्सर एवं 22.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए मंगलवार को 01.20 बजे उधना पहुंचेगी. ज्ञात हो इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में बरात से लौट रही कार डिवाइडर से जा टकरायी, एक की मौत दस जख्मी
आनंद विहार से पटना के लिए

विदित हो कि इसके साथ ही आनंद विहार से पटना एवं दिल्ली से बरौनी के लिए एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

  • 01684/01683 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते) जिसमें, 01684 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 29.04.2023 को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 14.50 बजे आरा, 15.15 बजे दानापुर रुकते हुए 16.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

  • वापसी में गाड़ी सं. 01683 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 30.04.2023 को पटना से 17.45 बजे खुलकर 18.05 बजे दानापुर, 18.40 बजे आरा एवं 21.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. रूके हुए अगले दिन 10.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे.

दिल्ली-बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल

उपरोक्त जानकारी देते हुए हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि :-

  • ट्रेन संख्या 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल (शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते) जो, गाड़ी सं. 04062 दिल्ली-बरौनी समर स्पेशल 30.04.2023 को दिल्ली से 08.05 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे छपरा एवं 03.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 06.30 बजे बरौनी पहुंचेगी

  • गाड़ी सं. 04061 बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल दिनांक 01.05.2023 को बरौनी से 08.30 बजे खुलकर 10.00 बजे हाजीपुर, 11.40 बजे छपरा रुकते हुए अगले दिन 05.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. श्री कुमार ने बताया कि इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 15 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें