14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से नेपाल सीधी ट्रेन सेवा: अब पूर्णिया होते हुए जा सकेंगे विराटनगर, जानें रूट व अन्य जानकारी…

Indo-Nepal Train News: बिहार से अब नेपाल आना-जाना बेहद आसान होने वाला है. भारत और नेपाल के बीच जल्द ही सीधी रेल सेवा शुरू होने जा रही है. पहली बार पूर्णिया होते हुए लोग ट्रेन से नेपाल के विराटनगर तक पहुंच जाएंगे.

Indo-Nepal Train News: बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. एनएफ रेलवे बहुत जल्द भारत से नेपाल के बीच सीधी रेल सेवा शुरू कर रही है. अब तक के इतिहास में पहली बार पूर्णिया होते हुए लोग ट्रेन से नेपाल के विराटनगर तक पहुंच जाएंगे. इससे न केवल आवागमन की सुविधा बढ़ जाएगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार को भी बढ़ावा मिलेगा. भारतीय रेल के राजस्व में भी वृद्धि होगी.

रेल सेवा कबतक होगी शुरू

समझा जाता है कि मार्च 2023 तक रेल सेवा शुरू हो सकती है. अपने विशेष दौरे पर पूर्णिया पहुंचे एनएफ रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता ने उक्त जानकारी दी. जीएम ने बताया कि पूर्णिया से जोगबनी होते हुए नेपाल के विराटनगर तक ट्रैक बिछाने का काम काफी पहले से चल रहा है. विराटनगर के कस्टम यार्ड तक कनेक्टिविटी हो चुकी है, पर बुद्धनगर के समीप भूमि अधिग्रहण को लेकर मामला अटका हुआ है. इसका निराकरण भी शीघ्र हो जायेगा. पूर्णिया आने का एक मकसद यह भी है.

विराटनगर तक पैसेंजर ट्रेन

जीएम ने बताया कि नेपाल से रेल कनेक्टिविटी के लिए यह प्रयास काफी दिनों से चल रहा था. अब मार्च 2023 तक विराटनगर तक पैसेंजर ट्रेन शुरू किये जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस दौरे में न केवल भूमि अधिग्रहण मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे, बल्कि रेलवे की आय बढ़ाने के लिए नेपाल के ट्रेडर्स की बैठक भी करेंगे.

Also Read: सृजन घोटाला बिहार: मुख्य अभियुक्त रजनी प्रिया को 5 सालों से नहीं खोज सकी CBI, अब ढोल बजाकर मांग रही मदद
भारत व नेपाल के बीच रेल से कारोबार को फायदा

जीएम ने बताया कि इस मीटिंग में भारत व नेपाल के बीच होने कारोबार की माल ढुलाई सड़क मार्ग के बजाय रेल से करने की अपील की जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रकों की अपेक्षा ट्रेनों से माल की ढुलाई की दर कम है.

नेपाल से भारत का है रोटी-बेटी का संबंध

भारत का नेपाल से रोटी-बेटी का संबंध रहा है. यह परंपरा दशकों से चली आ रही है. सबसे ज्यादा पूर्णिया और कोशी प्रमंडल में यह संबंध है. दोनों देशों में बसे लोग अपने बेटियों की शादी भी सहज रूप से करते हैं. नेपाल के अलग-अलग शहरों में पूर्णिया व गुलाबबाग की कई बेटियों की गृहस्थी बसी हुई है. यहां भी नेपाल में रहने वाले परिवारों की बेटियां हैं. दोनों ही देश के लोग पारिवारिक व सामाजिक संबंधों में बंधे हुए हैं. विराटनगर के लिए सड़क से जाने पर जोगबनी के बाद नेपाल के लिए अलग से गाड़ी पकड़नी पड़ती है. यह माना जा रहा है कि सीधी रेल सेवा शुरू होने से सुविधा बढ़ जाएगी.

बढ़ जाएगी व्यावसायिक कनेक्टिविटी

व्यावसायिक दृष्टिकोण से नेपाल से सीधी कनेक्टिविटी लाजिमी मानी जा रही है क्योंकि भारतीय बाजार की आय नेपाल पर काफी हद तक निर्भर है. भारत से नमक, तेल, खाद्यान, उर्वरक समेत कई सामान नेपाल जाता है, जबकि नेपाल से भी कई सामान यहां लाये जाते हैं. टाफियां, बिस्किट, नमकीन, सिगरेट, कपड़ा आदि भारत मंगाये जाते हैं. अभी तक ट्रकों से ट्रांसपोर्टिंग होती रही है, पर यह माना जा रहा है कि नेपाल तक रेल सेवा शुरू होने पर व्यवसायिक सुविधाएं भी बढ़ेंगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें