14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस चलने की आयी तारीख, इस दिन से करा सकेंगे टिकट रिजर्वेशन..

रेलवे ने भागलपुर और जमालपुर के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन को अनुमति दे दी है. यह ट्रेन आनंद विहार से 16.25 घंटे में भागलपुर पहुंचेगी. अब रेलवे इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराने की तिथि भी बता दी है. वहीं कब से यह ट्रेन चलेगी इसकी भी जानकारी आ गयी है. जानिए..

Rajdhani Express News: रेल मंत्रालय ने भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति दे दी. अगरतला से आनंद विहार (नयी दिल्ली) जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव अब भागलपुर व जमालपुर में भी होगा. वहीं अब रेलवे की ओर से यह जानकारी भी दे दी गयी है कि ट्रेन कब से इस रूट से चलेगी और लोग सफर का आनंद ले सकेंगे.

राजधानी एक्सप्रेस का भागलपुर और जमालपुर में ठहराव

अगरतला से आनंद विहार (नयी दिल्ली) जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 15 जनवरी से भागलपुर और जमालपुर होकर चलेगी. इसके लिए टिकट रिजर्वेशन की सुविधा 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी. बता दें कि ट्रेन नंबर 20501 सोमवार को 15.45 बजे अगरतला से चलेगी. वहीं गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी व मालदा होकर ट्रेन मंगलवार की शाम 18.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी. भागलपुर में इस ट्रेन का ठहराव पांच मिनट का होगा. जबकि जमालपुर तेजस राजधानी 19.25 बजे पहुंचेगी और यहां महज दो मिनट का ठहराव दिया गया है. आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन नंबर 20502 बुधवार शाम 19.50 बजे खुलेगी. कानपुर व डीडीयू, पटना होकर गुरुवार को ट्रेन जमालपुर 11.35 बजे और भागलपुर 12.35 बजे पहुंचेगी.

जानिए कब से चलेगी राजधानी एक्सप्रेस..

बता दें कि गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने भागलपुर- जमालपुर रेल खंड पर राजधानी एक्सप्रेस चलाने की अनुमति दे दी है. यह ट्रेन मालदा-भागलपुर-जमालपुर होते हुए अगरतला से आनंद विहार तक चलेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसका परिचालन जनवरी से आरंभ होगा. अगरतला से ये ट्रेन 15 जनवरी 2024 से चलेगी जबकि आनंद विहार से 17 जनवरी 2024 से इसका परिचालन आरंभ होगा. बता दें कि भागलपुर में रेलवे कार्यालय से भी इसकी पुष्टि कर दी गयी है. प्रभात खबर ने सबसे पहले इसकी जानकारी पूर्व में ही दे दी थी.

44 घंटे में अगरतला से आनंद विहार की यात्रा होगी पूरी

रेलवे बोर्ड द्वारा जमालपुर होकर चलने वाली 20501 अप और 20502 डाउन राजधानी तेजस एक्सप्रेस के परिचालन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार आनंद विहार से अगरतला की यात्रा पूरी करने में ट्रेन 12 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. आनंद विहार स्टेशन से 20502 डाउन आनंद विहार- अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस संध्या 19:50 बजे प्रत्येक बुधवार को गंतव्य के लिए रवाना होगी और कानपुर सेंट्रल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना जंक्शन, जमालपुर, भागलपुर, मालदा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी, रंगिया, गुवाहाटी, बदरपुर, धर्मानगर, अंबासा रुकने के बाद अगरतला पहुंचेगी. यह ट्रेन शुक्रवार अपराह्न 15:40 बजे अगरतला पहुंचेगी. जबकि 20501 अप अगरतला-आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को अपराह्न 15:45 बजे अगरतला से रवाना होगी, जो बुधवार को पूर्वाह्न 10:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें