बिहार: ढालकोला स्टेशन के पास दो हिस्सों में बंटी लोहित एक्सप्रेस, ट्रेन में बैठे यात्रियों की थमीं सांसें

कटिहार रेलमंडल के ढालकोला स्टेशन के समीप केबिन नंबर एसके 343 के पास कपलिंग टूटने की वजह से लोहित एक्सप्रेस ट्रेन की आधी बोगी अचानक से अलग हो गई. इस घटना से सवार पैसेंजर्स में काफी भय का माहौल पैदा हो गया. यहां तक की रेल यात्रियों में अफरा-तफरी सी मच गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2023 9:58 PM

बिहार के कटिहार जिला में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. बारसोई- न्यू जलपाईगुड़ी रेलखंड पर ढालकोला रेलवे स्टेशन के समीप लोहित एक्सप्रेस ट्रेन की आधी बोगी अचानक से अलग हो गई. कपलिंग टूटने की वजह से यह हादसा हुआ. इस दौरान कुछ देर के लिए यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. यह घटना करीब चार बजे हुई. बोगी अलग होने बावजूद किसी तरह का कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.

बोगियों को जोड़कर कटिहार के लिए किया गया रवाना 

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ढालकोला स्टेशन के समीप केबिन नंबर एसके 343 के पास यह घटना दोपहर लगभग चार बजे घटी. सूचना मिलते ही रेलवे की अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल सक्रियता के साथ लोहित एक्सप्रेस ट्रेन की दोनों अलग-अलग बोगियों को पुनः जोड़कर ट्रेन को कटिहार के लिए आगे रवाना कर दिया गया. इस घटना में किसी भी इंसान के हताहत या किसी प्रकार के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है.

थम गई यात्रियों की सांसें

इस रेल दुर्घटना के कारण लगभग एक घंटे तक ट्रेन वहीं पर मौके पर खरी रही. चारों तरफ से ट्रेन को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. दूसरी तरफ इस घटना से ट्रेन में सवार पैसेंजर्स में काफी भय का माहौल पैदा हो गया. यहां तक की रेल यात्रियों में अफरा-तफरी सी मच गयी.

Also Read: पटना मेट्रो के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, कहां अंडरग्राउंड होगा स्टेशन और कहां एलिवेटेड? जानिए कब होगा तैयार
जांच के लिए कमेटी गठित 

मिली जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा इस घटना के बाद जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी गई है. घटनास्थल पर उक्त ट्रेन लोहित एक्सप्रेस का ठहराव नहीं है. ट्रेन जो पहले से ही घंटो लेट चल रही थी. वह इस दुर्घटना से ओर लेट हो गयी. ट्रेन के पुनः खुलने के बाद रेल यात्रियों ने जाकर राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version