Indian Railways / Train News : अब ट्रेनों को मेंटेनेंस के लिए नहीं भेजना होगा झाझा, गया मेमू शेड में शुरू हुआ ट्रेनों का मेंटेनेंस

गया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली मेमू ट्रेनों के मेंटेनेंस का काम मेमू शेड में शुरू हो गया है. गया में मेमू शेड बनाने में रेलवे अधिकारियों को लगभग तीन वर्ष लग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2021 12:56 PM

गया. गया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली मेमू ट्रेनों के मेंटेनेंस का काम मेमू शेड में शुरू हो गया है. गया में मेमू शेड बनाने में रेलवे अधिकारियों को लगभग तीन वर्ष लग गये.

बताया जाता है कि 89 करोड़ रुपये की लागत से मेमू शेड बनाया गया है. अब ट्रेनों का मेंटेनेंस कराने में रेलवे अधिकारियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. गया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली मेमू ट्रेनों के मेंटेनेंस का काम से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

गया में मेमू शेड नहीं होने के कारण ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए झाझा मेमू शेड भेजा जाता था. इस दौरान कई ट्रेनें अपने निर्धारित से समय लेट खुलती थी. लेकिन, अब ऐसा कुछ नहीं होगा. क्योंकि गया रेलवे स्टेशन के पास मेमू शेड में मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया है.

इस संबंध में मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि मेमू ट्रेनों का मेंटेनेंस का काम अब गया रेलवे स्टेशन पर ही होगा. पहले मेंटेनेंस के लिए झाझा रेलवे स्टेशन भेजना पड़ता था. इस दौरान कई अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन, अब गया मेमू शेड में ही ट्रेनों का मेंटेनेंस किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि अब तक आठ ट्रेनों से अधिक का गया में ही मेंटेनेंस का काम किया गया है. रेलवे अधिकारी कई वर्षों से मेमू शेड खुल जाने का इंतजार कर रहे थे. आखिर मेमू शेड खुल जाने से अधिकारी व कर्मचारियों में खुशी देखी जा रही है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मेमू शेड खुल जाने से अब ट्रेनों का परिचालन समय सीमा के अंदर किया जायेगा. कई बार मेंटेनेंस का काम समय पर नहीं होने के कारण ट्रेनों का परिचालन देर से किया गया है. इस कारण रेल यात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version