भागलपुर रेलखंड की चार एक्सप्रेस ट्रेनें आज रूट बदलकर चलेगी, ये गाड़ियां रहेगी रद्द, देखें List
Indian railways: भागलपुर रेलखंड की चार एक्सप्रेस ट्रेनें शुक्रवार को रूट बदलकर चलेगी और शनिवार को एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी.
भागलपुर: भागलपुर रेलखंड की चार एक्सप्रेस ट्रेनें शुक्रवार को रूट बदलकर चलेगी और शनिवार को एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. रूट बदलकर चलने वाली ट्रेनों में दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते, कामाख्या से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटिहार-मुंगेर-जमालपुर के रास्ते, हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-किउल के रास्ते एवं जयनगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट के रास्ते चलायी जायेगी.
ये ट्रेनें रहेगी रद्द
वहीं, शनिवार को रामपुरहाट से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05407 रामपुर हाट-गया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी. इसके अलावा शनिवार को गया से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते व हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामपुरहाट-दुमका-भागलपुर के रास्ते चलायी जायेगी. एक्सप्रेस ट्रेन के रूट बदलकर चलने और पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से साहिबगंज, कहलगांव, पीरपैंती, गया, रामपुरहाट, जमालपुर, किउल आदि जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है.
कल तीन घंटे देरी से चलेगी गया-हावड़ा एक्सप्रेस
-
शनिवार को ट्रेन संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया से दिन के 12.20 बजे के बजाय 03 घंटे देरी से खुलेगी.
-
कल पीरपैंती से चलेगी दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
-
ट्रेन संख्या 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार को आंशिक समापन पीरपैंती में किया जायेगा और वापसी में पीरपैंती से ही यह ट्रेन संख्या 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बनकर दानापुर के लिए खुलेगी.