11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: यूपी, बिहार के पैसेंजर्स की बढ़ी मुश्किलें, रेलवे ने कैंसिल की 4 ट्रेनें, 19 का बदला रूट..

Indian Railways Trains Canceled List लखनऊ मंडल के खेतासराय एवं शाहगंज स्टेशनों पर दोहरीकरण को लेकर रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं 19 ट्रेनों का रूट बदल दिया है.

लखनऊ मंडल के खेतासराय एवं शाहगंज स्टेशनों पर दोहरीकरण को लेकर रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं 19 ट्रेनों का रूट बदल दिया है. ये ट्रेने तय तारीख पर बदले हुए रूट से अपना फेरा पूरा करेगी. इसकी जानकारी पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

ये ट्रेनें रद्द रहेगी

14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस 23 फरवरी, 14018 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस 22 फरवरी, 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस 21 फरवरी, 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस 22 फरवरी, 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी 2023, 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी 2023, 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 17 एवं 24 फरवरी और 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल 20 एवं 27 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

– 18.02.2023 से 26.02.2023 तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-फाफमऊ-उंचाहार- रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी

– 18.02.2023 से 26.02.2023 तक फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13008 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-रायबरेली-उंचाहार-फाफमऊ- जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी

– 18.02.2023 से 26.02.2023 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-फाफमऊ -उंचाहार-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी

– 18.02.2023 से 26.02.2023 तक योगनगरी ऋषिकेश से खुलने वाली गाड़ी सं. 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-रायबरेली- उंचाहार-फाफमऊ-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी

– 19, 23, 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को कोटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी

– 19, 21, 22, 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13483 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद -सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी

– 19, 21, 23, 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी

– 20.02.2023 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी

– 22.02.2023 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी

– 24.02.2023 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी – 18 एवं 25 फरवरी, 2023 को इंदौर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी – 19, 21, 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी

– 18, 20, 22 एवं 25 फरवरी, 2023 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी – 19, 21, 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को किशनगंज से खुलने वाली गाड़ी सं. 15715 किशनगंज-अजमेर गरीबनवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर- गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी

– 20, 21 एवं 23 फरवरी, 2023 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15716 अजमेर-किशनगंज गरीबनवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर -छपरा के रास्ते चलायी जायेगी

– 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी, 2023 को अहमदबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर -छपरा के रास्ते चलायी जायेगी

– 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी, 2023 को दरभंगा़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर- गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी

– 24.02.2023 को सूरत से खुलने वाली गाड़ी सं. 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी

– 19.02.2023 एवं 26.02.2023 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें