समस्तीपुर मंडल के जीवधारा-पीपरा-चकिया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर सोमवार से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली 17 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. यह सभी ट्रेन सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी. वहीं 10 मेमू पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन भी सोमवार से रद्द रहेगा. वहीं दो ट्रेनों का आंशिक समापन और आरंभ होगा. सात ट्रेनों को पुनर्निर्धारित और दो ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का निर्णय रेलवे ने किया है. इसकी पुष्टि पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने की है.
कटिहार से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15705 कटिहार-नयी दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलेगी. नयी दिल्ली से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15706 नयी दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सुगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
मुजफ्फरपुर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलेगी. प्रयागराज रामबाग से 27 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12538 सुगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
मुजफ्फरपुर से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलेगी. आनंद विहार टर्मिनस से 26 मार्च से 29 मार्च तक प्रस्थान करने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
हावड़ा से 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी. रक्सौल से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. मुजफ्फरपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15001 मुजफ्फरपुर- देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलेगी.
बांद्रा टर्मिनस से 25 मार्च एवं 27 मार्च तक प्रस्थान करने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. बरौनी से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलेगी. मुजफ्फरपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलेगी.
Also Read: अभिभावकों की जेब पर बढ़ेगा बोझ, 25 फीसदी तक बढ़ा स्कूल बसों का किराया, यूनिफॉर्म की कीमतों में भी इजाफा
-
05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27 से 29 मार्च तक
-
05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27 से 30 मार्च तक
-
05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27मार्च से 29 मार्च तक
-
05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 28 मार्च से 30 मार्च तक
-
05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27 से 30 मार्च तक
-
05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27 से 30 मार्च तक
-
05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27 से 29 मार्च तक
-
05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 28 से 30 मार्च तक
-
15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस: 28 मार्च एवं 29 मार्च को
-
5216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस: 27 मार्च से 29 मार्च तक