20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें तीन दिनों तक रहेंगी रद्द, कई के बदलेंगे रूट, जानें डिटेल्स

10, 11 और 12 जून को साहिबगंज, रामपुर हाट, मालदा, दिल्ली, अजमेर जानेवाले ट्रेन यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है. मेंटनेंस और निर्माण कार्य के लिए मालदा डिवीजन 11 जून रविवार को बरियारपुर और रतनपुर के बीच साढ़े 10.30 घंटे का पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक ले रहा है.

भागलपुर : 10, 11 और 12 जून को साहिबगंज, रामपुर हाट, मालदा, दिल्ली, अजमेर जानेवाले ट्रेन यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है. मेंटनेंस और निर्माण कार्य के लिए मालदा डिवीजन 11 जून रविवार को बरियारपुर और रतनपुर के बीच साढ़े 10.30 घंटे का पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक ले रहा है. इससे ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा. रेलवे ने एहतियातन भागलपुर-जयनगर, भागलपुर-मुजफ्फरपुर सहित 8 ट्रेनों को रद्द किया है. इसी के साथ 6 ट्रेनों के रूट पर बदलाव किया गया है.

रद्द रहने वाली हैं ये ट्रेनें

  • 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस 10 जून को रद्द, 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस 11 जून को रद्द.

  • 13419/20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 11 जून को रद्द.

  • 05407/08 जमालपुर-रामपुर हाट एक्सप्रेस 11 जून को रद्द.

  • 05406 साहिबगंज-रामपुर हाट 10 जून को रद्द.

  • 05404 गया-रामपुर हाट एक्सप्रेस 12 जून को रद्द.

  • 05405 रामपुर हाट- साहिबगंज एक्सप्रेस 12 जून को रद्द.

  • 03405/06 जमालपुर-भागलपुर डेमू स्पेशल 11 जून को रद्द.

  • 05415/16 साहिबगंज-जमालपुर एक्सप्रेस 11 जून को रद्द.

  • 05411/12 साहिबगंज-बड़हरवा एक्सप्रेस 11 जून को रद्द.

  • 03433/34 जमालपुर-किऊल मेमू स्पेशल 11 जून को रद्द.

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू, ट्रायल के बाद जल्दी ही दौड़ेगी पटरियों पर
डायवर्ट की गयी हैं ये ट्रेनें

  • 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक और 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 11 जून को बांका और जसीडीह के रास्ते जायेगी.

  • 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 10 जून को किऊल, झाझा, जसीडीह और बांका होकर आयेगी.

  • 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस 11 जून को किऊल, झाझा के रास्ते 3 घंटे विलंब से जायेगी.

  • 15657/58 ब्रह्मपुत्र मेल 10 जून को जमालपुर, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार होते हुए चलेगी.

  • 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक 10 जून को बरौनी, कटिहार के रास्ते जायेगी.

  • 13241 बांका-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस 11 जून को जसीडीह और किऊल के रास्ते चलेगी.

इन ट्रेनों में भी हुआ है बदलाव

  • 03431/32 साहिबगंज-जमालपुर मेमू स्पेशल 11 जून को सबौर से चलेगी.

  • 13409/10 मालदा इंटरसिटी 11 जून को भागलपुर से ही संचालित होगी.

  • इसी तरह 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का समय में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन एक घंटे विलंब से चलेगी.

  • 09012 मालदा-ऊधना समर स्पेशल ट्रेन 11 जून को अपने बदले हुए समय से चलेगी, मालदा से यह ट्रेन 6 घंटे की देरी से दोपहर 3.03 बजे रवाना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें