यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें एक माह तक रहेंगी रद्द
पूर्व मध्य रेल की दो जोड़ी ट्रेनें बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस व वाराणसी-शक्तिनगर/ सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस काे रद्द किया गया था. वाराणसी स्टेशन पर चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से यह ट्रेनें रद्द की गई थी. अब एक बार फिर से इनकी अवधि को बढ़ा दिया गया है.
पटना. वाराणसी स्टेशन पर चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल की दो जोड़ी ट्रेनों काे रद्द किया गया था, जिसकी अवधि फिर से एक माह के लिए बढ़ा दी गयी है. अब यह ट्रेनें 28 जुलाई तक रद्द रहेंगी. वहीं दो जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया था, जिसकी अवधि में भी विस्तार किया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-
14224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस : अब 28 जुलाई तक रद्द .
-
14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस : अब 29 जुलाई तक रद्द.
-
13343/ 45 वाराणसी-शक्तिनगर/ सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस : अब 28 जुलाई तक रद्द.
-
13344/ 46 शक्तिनगर/ सिंगरौली-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस : अब 28 जुलाई तक रद्द.
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
-
03298 पटना-वाराणसी मेमू स्पेशल : 28 जुलाई तक पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही जायेगी.
-
03289 वाराणसी-पटना मेमू स्पेशल-28 जुलाई तकपं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलेगी.
-
03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल : 28 जुलाई तक पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही जायेगी.
-
03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल : 29 जुलाई तक पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ही खुलेगी.
Also Read: अमित शाह आज लखीसराय से विपक्षी दलों को देंगे कड़ा संदेश, गृह मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
आज से गुरारू स्टेशन पर भी रुकेगी पलामू एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 13347/ 13348 बरकाकाना- पटना- बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस गुरुवार से गुरारू स्टेशन पर भी रुकेगी. रेलवे के अनुसार 13347 बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस 5:25 बजे गुरारू स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 5:27 बजे आगे रवाना होगी. वहीं, 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 23:02 बजे गुरारू पहुंचकर 23:04 बजे आगे रवाना होगी.