23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian railways: बिहार में इस रेल रूट पर 27 सितंबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, इन गाड़ियों का बदला गया रूट

Indian railways: भागलपुर रेलखंड पर 22 से 27 सितंबर तक अस्त-व्यस्त रहेगा ट्रेन परिचालन. इस दौरान ब्रहमपुत्र मेल समेत कई एक्सप्रेस रूट बदलकर चलेगी, तो कई सवारी गाड़ियां रहेंगी रद्द रहेगी. देखें सूची...

भागलपुर: यार्ड रि-मॉडलिंग वर्क के लिए बरहड़वा-साहिबगंज सेक्शन में 22 से 27 सितंबर तक प्री-एनआइ व एनआइ वर्क कराया जायेगा. इसके मद्देनजर कई ट्रेनों के रूट में बदलाव तो कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें भागलपुर रेलखंड की ट्रेनें भी शामिल है. ट्रेन नंबर 15657/58 दिल्ली-कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 23 से 26 सितंबर तक, ट्रेन नंबर 13023 हावड़ा-गया 23 से 26 सितंबर, ट्रेन नंबर 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस 23 से 27 सितंबर, 13031 हावड़ा- जयनगर एक्सप्रेस 24 से 27 सितंबर एवं 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 23 से 26 सितंबर तक के लिए रूट में बदलाव किया गया है. वहीं, ट्रेन नंबर 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस 24 से 27 सितंबर तक गया से तीन घंटे देरी से चला करेगी.

जबकि, ट्रेन नंबर 13236/13235 दानापुर- साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को पीरपैंती स्टेशन और 03767/03768 साहिबगंज मालदा टाउन-साहिबगंज पैसेंजर को सकरीगली स्टेशन तक शॉर्ट टार्मिनेट किया गया है. पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने के कारण साहिबगंज, कहलगांव, पीरपैंती, गया, रामपुरहाट, जमालपुर, किउल आदि जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

ये ट्रेनें रद्द रहेगी रद्द

  • तारीख : 24 से 27 सितंबर

  • 03431/32 साहिबगंज जमालपुर मेमू

  • 03433/34 जमालपुर किउल मेमू

  • 03037/38 साहिबगंज भागलपुर स्पेशल

  • 03407/08 रामपुरहाट साहिबगंज स्पेशल

  • 03091/92 अजीमगंज साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल

  • 05405/06 साहेबगंज रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर

तारीख : 24 ये 28 सितंबर

  • 05407 रामपुरहाट-गया स्पेशल पैसेंजर

तारीख : 25 से 29 सितंबर

  • 05404 गया-जमालपुर स्पेशल पैसेंजर

  • 05408 जमालपुर-रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर

इस ट्रेन के रूट में किया गया है बदलाव

  • अप/डाउन ब्रह्मपुत्र मेल : जमालपुर, मुंगेर, कटिहार के रास्ते (23 से 26 सितंबर तक)

  • गया-हावड़ा एक्सप्रेस : आसनसोल, झाझा, किउल के रास्ते (24 से 27 सितंबर तक)

  • हावड़ा-गया एक्सप्रेस : आसनसोल, झाझा, किउल होकर (23 से 26 सितंबर तक)

  • हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस : रामपुरहाट, दुमका भागलपुर के रास्ते (24 से 27 सितंबर तक)

  • जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस : भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट के रास्ते (23 से 26 सितंबर तक)

शॉर्ट टार्मिनेटेड

साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस : पीरपैंती से चलेगी (24 से 27 सितंबर तक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें