Indian Railways: रांची से दरभंगा और मधुबनी जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी, जानें इसकी वजह

रांची से दरभंगा, मधुबनी और जयनगर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. भारतीय रेलवे ने कुछ कारणों से कई ट्रेनों के रूट बदल दिये हैं, जबकि दो ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है. पूरी लिस्ट यहां देखें.

By Mithilesh Jha | July 20, 2023 5:22 PM

अगर आपने भी ट्रेन से रांची से समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी या जयनगर जाने की योजना बनायी है, तो यह खबर आपके काम की है. जी हां. यात्रा में आपको परेशानी हो सकती है, क्योंकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, तो कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. यानी ट्रेनों का आंशिक समापन कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है.

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल का मार्ग बदला

दपूरे रांची मंडल की ओर से बताया गया है कि हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन, रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन और दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है, जबकि राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस और जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन का आंशिक समापन किया गया है.

किशनपुर-रामभ्रपुर रेल खंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल ने जो जानकारी दी है, उसमें कहा है कि पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत किशनपुर-रामभद्रपुर रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

Also Read: रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन टाइम टेबल और रूट को लेकर बड़ा अपडेट, हावड़ा से सुबह इतने बजे होगी रवाना

इन ट्रेनों के मार्ग बदले

  • ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई 2023 को अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते नहीं जायेगी. इस दिन यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी होकर चलेगी.

  • ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई 2023 को अपने निर्धारित मार्ग सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते न जाकर बदले हुए मार्ग सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते चलेगी.

  • ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन 23 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग रक्सौल, दरभंगा, समस्तीपुर की बजाय बदले मार्ग रक्सौल, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होकर चलेगी.

  • ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन 22 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर, दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और दरभंगा होकर चलेगी.

  • ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन 25 जुलाई 2023 को अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते से न जाकर बदले हुए मार्ग से चलेगी. इस दिन यह ट्रेन दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते चलेगी.

इस ट्रेन का होगा आंशिक समापन

  • ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन 22 जुलाई 2023 और 25 जुलाई 2023 को जयनगर तक नहीं जायेगी. 22 और 25 जुलाई को यह ट्रेन बरौनी जंक्शन तक ही जायेगी.

Also Read: Jharkhand Breaking News: रांची स्टेशन में चलती ट्रेन से गिरते एक यात्री को आरपीएफ के जवानों ने बचाया

इस ट्रेन का होगा आंशिक समापन

  • ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 23 जुलाई 2023 एवं 26 जुलाई 2023 को जयनगर से नहीं खुलेगी. 23 एवं 26 जुलाई को यह ट्रेन जयनगर की बजाय बरौनी से राउरकेला के लिए रवाना होगी.

Next Article

Exit mobile version