18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Special Delhi Train: पटना और गया से दिल्ली के लिए शुरू हुई ट्रेनें, यहां देखें रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग्स

IRCTC गाड़ी संख्या 2250 दिल्ली के आनंद विहार से 14 मार्च को 23:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16:40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 2240 पटना जंक्शन से 15 मार्च को 18:45 में रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

Holi Special Train. होली के बाद अपने कार्यस्थल पर लौटने के लिए हो रही भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने पटना और गया से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 2250 दिल्ली के आनंद विहार से 14 मार्च को 23:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16:40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 2240 पटना जंक्शन से 15 मार्च को 18:45 में रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. ये ट्रेनें कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू, बक्सर,आरा और दानापुर में रुकेंगी.

गाड़ी संख्या 3617 गया से 15,17 और 19 मार्च को 14:15 में खुलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 3618 आनंद विहार से 16, 18 और 20 मार्च को सुबह सात बजे खुलकर रात में 20:45 में गया जंक्शन पहुंचेगी. ये ट्रेनें अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेंगी.

अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन अब दो जुलाई तक चलेगी

भोपाल से सटे रानी कमलापति जंक्शन और त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन (1665/1666) का परिचालन करीब चार महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है. रानी कमलापति जंक्शन से अगरतला के बीच गाड़ी संख्या 1665 अब 29 जून तक चलेगी, जबकि अगरतला से कमलापति जंक्शन के बीच गाड़ी संख्या (1666) अब दो जुलाई 2023 तक चलेगी. गाड़ी संख्या 1665 हर गुरुवार को रानी कमलापति जंक्शन से 15:30 बजे खुलती है और शनिवार को 19:55 बजे अगरतला जंक्शन पर पहुंचती है. वहीं, गाड़ी संख्या 1666 हर रविवार को अगरतला जंक्शन से 15:00 बजे खुलकर मंगलवार को 16:35 बजे रानी कमलापति जंक्शन पहुंचती है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें