21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासे के कारण दरभंगा-नयी दिल्ली सहित कई स्पेशल ट्रेनें हो गयीं रद्द, देर से उड़े सात विमान

Indian Railways/IRCTC/Train/Weather : पटना एयरपोर्ट के आसपास बुधवार की सुबह में विजिबिलिटी एक किमी से ऊपर होने के कारण पहली लैंडिंग सुबह 7:45 में सही समय पर ही हो गयी. स्पाइसजेट की अहमदाबाद से आनेवाली फ्लाइट SG8719 पटना में उतरने वाली पहली फ्लाइट थी.

पटना. कोहरे व खराब मौसम से ट्रेनों के चलने में होनेवाली कठिनाइयों के कारण दरभंगा-नयी दिल्ली सहित कई ट्रेनें रद्द की गयी है.

16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच ट्रेन का परिचालन रद्द व कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिन कम हुए हैं. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी.

रद्द की गयी ट्रेनें

02569 दरभंगा-नयी दिल्ली क्लोन दैनिक विशेष गाड़ी 16 दिसंबर से छह जनवरी 2021 तक तथा 02570 नयी दिल्ली-दरभंगा क्लोन दैनिक विशेष गाड़ी 17 दिसंबर से सात जनवरी 2021 तक रद्द रहेगी.

04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी 18 से 31 दिसंबर व एक जनवरी से 31 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को पूर्ण रूप से निरस्त रहेगी.

04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी 19 से 31 दिसंबर व दो जनवरी से एक फरवरी तक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार को निरस्त रहेगी.

04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी 18 दिसंबर से दो फरवरी व 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी गाड़ी 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी.

05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक व 05910 लालगढ-डिब्रूगढ़ दैनिक विशेष गाड़ी 19 दिसंबर से तीन फरवरी तक, 05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 22 व 29 दिसंबर व पांच, 12, 19 व 26 जनवरी, 05934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 25 दिसंबर व एक, आठ, 15, 22 व 29 जनवरी को रद्द रहेगी.

परिचालन के दिनों में कमी : 02367 भागलपुर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल 17 से 28 जनवरी तक हर मंगलवार व गुरुवार को व 02368 ट्रेन का परिचालन 18 दिसंबर से 29 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को रद्द रहेगा.

देर से उड़े सात विमान

पटना एयरपोर्ट के आसपास बुधवार की सुबह में विजिबिलिटी एक किमी से ऊपर होने के कारण पहली लैंडिंग सुबह 7:45 में सही समय पर ही हो गयी. स्पाइसजेट की अहमदाबाद से आनेवाली फ्लाइट SG8719 पटना में उतरने वाली पहली फ्लाइट थी.

हलांकि इसके बाद दिल्ली से पटना आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG8741 2.57 घंटा देरी से लैंड हुई. इसके साथ अन्य छह फ्लाइटें भी पटना एयरपोर्ट पर देर से आयीं और गयीं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें