ट्रेनों का भागलपुर-पटना रुट पर तीन दिनों तक अस्त-व्यस्त रहेगा परिचालन, निकलने से पहले चेक कर लें डीटेल्स…

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के अंतर्गत लखीसराय से शेखपुरा के बीच 19 से 21 फरवरी तक दोहरीकरण के लिए नन इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इसको लेकर ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक रहेगा. इस कारण विक्रमशिला, सूरत सहित 16 ट्रेनें रूट बदलकर चलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 8:58 PM

भागलपुर-पटना रुट पर रविवार से तीन दिनों के लिए ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा. कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, तो कुछ ट्रेनें आधे रास्ते से लौट जायेगी. इसके अलावा डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रुट बदलक चलेगी. दरअसल पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के अंतर्गत लखीसराय से शेखपुरा के बीच 19 से 21 फरवरी तक दोहरीकरण के लिए नन इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इसको लेकर ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक रहेगा. इस कारण विक्रमशिला, सूरत सहित 16 ट्रेनें रूट बदलकर चलेगी. जनसेवा, मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

वहीं, गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया के बदले भागलपुर से ही खुलेगी. मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस किऊल के बदले जमालपुर तक रहेगी. रूट बदलकर चलने वाली 16 ट्रेनों में टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस, गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस जसीडीह-दुमका के रास्ते अपने गंतव्य स्थान को जायेगी. बाकी अन्य 13 ट्रेनें मुंगेर-बरौनी-बाइपास- मोकामा होकर जायेगी.

रद्द रहने वाली ट्रेनें

1.मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस(13415) : 19 फरवरी

2.पटना-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस(13416) : 20 फरवरी

3. भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस(13419) : 19 से 21 फरवरी

4. मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस (13420) : 19 से 21 फरवरी

रास्ते से लौटने वाली ट्रेनें

1. मालदा-किऊल एक्सप्रेस अभयपुर से लौटेगी(13409) : 19 से 21 फरवरी

2. किऊल-मालदा एक्सप्रेस अभयपुर से लौटेगी (13410) : 19 से 21 फरवरी

3. हावड़ा-गया एक्सप्रेस भागलपुर से लौटेगी (13023) : 19 व 20 फरवरी

4. हावड़ा-गया एक्सप्रेस भागलपुर से लौटेगी (13024) : 19 से 21 फरवरी

5. रामपुरहाट-गया पैसेंजर जमालपुर से लौटेगी (05407) : 19 से 21 फरवरी

रूट बदलकर चलने वाली ट्रेनें

1. भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस (22948) : 20 फरवरी

2. भागलपुर-एलटीटी दादर एक्सप्रेस (12335) : 19 व 21 फरवरी

3. एलटीटी-भागलपुर दादर एक्सप्रेस (12336) : 19 फरवरी

4. भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367) : 19 व 20 फरवरी

5. आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368) : 19 व 20 फरवरी

6. गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (12349) : 20 फरवरी

7. मालदा-दिल्ली एक्सप्रेस (13413) : 20 फरवरी

8. मालदा-दिल्ली एक्सप्रेस (13483) : 19 फरवरी

9. दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस (13484) : 19 फरवरी

10. भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (22405) : 21 फरवरी

11. आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस (22406) : 20 फरवरी

12. कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (15658) : 19 से 20 फरवरी

13. दिल्ली-कामख्या ब्रह्मपुत्र मेल (15657) : 19 से 20 फरवरी

जसीडीह-गोड्डा-जसीडीह के रास्ते डायवर्ट ट्रेनें

14. टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस (18185) : 20 फरवरी

15. गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस (18186) : 21 फरवरी

16. गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (18604) : 19 फरवरी

Next Article

Exit mobile version