Bihar: शराब पीकर Flight में हंगामा, Air Hostess से छेड़खानी, पटना में विमान लैंड होते ही दो युवक गिरफ्तार
Bihar Flight News: दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में नशे में धुत्त तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया. सहयात्रियों और क्रू मेंबर के समझाने पर भी नहीं माने. एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की गयी. वहीं विमान पटना में लैंड हुआ तो दो युवक को धर लिया गया.
Bihar Flight News: दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया. तीनों युवक नशा का सेवन किये हुए थे. दिल्ली से जब विमान ने उड़ान भरी तो तीनों युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. विमान के सहयात्रियों ने युवकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माने. कैप्टन से बदसलूकी तो की ही वो एयर होस्टेस से छेड़खानी भी करने लगे. शिकायत के बाद जब विमान लैंड हुआ तो दो शराबियों को दबोच लिया गया. जबकि तीसरा फरार हो गया.
शराब पीकर हंगामा करने वाले धराए
दिल्ली-पटना-दिल्ली सेक्टर के बीच चलने वाली इंडिगो फ्लाइट में शराब पीकर हंगामा करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.दिल्ली-पटना-दिल्ली सेक्टर के बीच चलने वाली इंडिगो फ्लाइट में शराब पीकर हंगामा करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जैसे ही दोनों युवक रविवार की रात करीब 10 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरे, वैसे ही सीआइएसएफ ने दोनों को पकड़ लिया. इनमें हाजीपुर के रोहित कुमार और नीतीश कुमार शामिल हैं. दोनों अपने को पत्रकार बता रहे थे.
https://www.youtube.com/watch?v=oTbD6X69FIY
Also Read: Bihar Weather Today Live: बिहार में जम्मू से भी अधिक ठंड, गया @ 2.9 डिग्री, जानें अपने इलाके का मौसम
तीन युवकों ने हंगामा किया , एयर होस्टेस से छेड़खानी
बताया जा रहा है कि दिल्ली से जब इंडिगो के विमान ने उड़ान भरा तो तीन युवकों ने हंगामा शुरू किया. तीनों शराब के नशे में थे. इन्हें यात्रियों और क्रू मेंबर ने भी समझाया पर नहीं माने. एयर होस्टेस से बदसलूकी और छेड़खानी तक की बात सामने आ रही है. इसके बाद एयरपोर्ट थाने को सूचित कर दिया गया. विमान जैसे ही पटना में लैंड हुआ दो युवकों को दबोच लिया गया जबकि तीसरा युवक पिंटू फरार हो गया.
शराब पीने की पुष्टि हुई
एयरपोर्ट थाना के थानेदार विनोद पीटर ने बताया कि दोनों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी तो शराब पीने की पुष्टि हुई. सूत्रों के अनुसार हंगामा से विमान यात्री परेशान हो गये थे, जिसकी सूचना एयरपोर्ट पर दी गयी. वहीं अब तीसरे युवक की तलाश में भी पुलिस जुट गयी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan