दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट को सीधे टक्कर देने के मूड में इंडिगो, बेंगलुरु के लिए शुरू की कनेक्टिंग फ्लाइट

इंडिगो कंपनी अब स्पाइस जेट को सीधे टक्कर देने के मूड में आ गयी है. कंपनी की नजर स्पाइस जेट के कमाउ रूट पर है. लिहाजा आगामी छह जुलाई से दिल्ली, मुम्बई के बाद अब इंडिगो एयरलाइन्स बेंगलुरु रुट पर कनेक्टिंग हवाई सेवा शुरू करने जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2021 1:06 PM

दरभंगा. इंडिगो कंपनी अब स्पाइस जेट को सीधे टक्कर देने के मूड में आ गयी है. कंपनी की नजर स्पाइस जेट के कमाउ रूट पर है. लिहाजा आगामी छह जुलाई से दिल्ली, मुम्बई के बाद अब इंडिगो एयरलाइन्स बेंगलुरु रुट पर कनेक्टिंग हवाई सेवा शुरू करने जा रही है.

यात्रियों को अपनी ओर खींचने के लिये स्पाइस जेट से कम किराया इंडिगो ले रहा है. वैसे यात्री जिनको आपातकालीन स्थिति नहीं हो, वे इंडिगों के फ्लाइट से मात्र 3992 रुपये में बेंगलुरु तक की यात्रा कर सकते हैं.

स्पाइस जेट के दो सीधी विमान सेवा का किराया 4720 व 4666 रुपया बताया गया है. इंडिगो की फ्लाइट से जाने के लिये लिये यात्रियों को कोलकाता हवाई अड्डा पर दो घंटा 25 मिनट रुककर फ्लाइट बदलनी पड़ेगी.

बेंगलुरु से दरभंगा आने के लिये भी यात्री इतना ही भाड़ा देकर यहां पहुंच सकते हैं. कोलकाता में दो घंटा पांच मिनट रुककर दूसरी फ्लाइट से दरभंगा आना होगा. इंडिगो के विमान की सेवा लेन पर लोगों को करीब तीन घंटा अधिक समय लगेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version