Rupesh Murder Case : सौरव और पुष्कर की रिमांड खत्म, जानिये पुलिस को क्या मिली विशेष जानकारी
इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड का रोडरेज के अलावा कोई दूसरा कारण फिलहाल सामने नहीं आया है. सूत्रों के अनुसार, रिमांड पर लिये गये पुष्कर व सौरव ने पुलिस को कोई विशेष जानकारी नहीं दी है और न ही घटना का कोई दूसरा कारण बताया है.
पटना. इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड का रोडरेज के अलावा कोई दूसरा कारण फिलहाल सामने नहीं आया है. सूत्रों के अनुसार, रिमांड पर लिये गये पुष्कर व सौरव ने पुलिस को कोई विशेष जानकारी नहीं दी है और न ही घटना का कोई दूसरा कारण बताया है.
इन दोनों ने यही जानकारी दी कि रितुराज ने उन लोगों को पटना एयरपोर्ट रोड में सड़क दुर्घटना होने और एक व्यक्ति द्वारा मारपीट किये जाने की जानकारी दी थी. इसके बाद वे लोग कुछ भी करने को तैयार हो गये थे.
घटना के दिन 12 जनवरी को उन लोगों ने रूपेश सिंह के आने के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद वहां से सभी सगुना मोड़ पहुंचे थे, जहां से रितुराज अकेले ही वापस लौट गया था. वे लोग सगुना से अपने-अपने घर पहुंचे थे.
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने पुष्कर व सौरव को पहले अलग-अलग और फिर आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की. लेकिन वे लोग पुराने कारणों को ही दोहराते रहे.
एक और आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, सौरव व पुष्कर ने पुलिस को एक और फरार आरोपित मो बऊआ के कई ठिकानों की जानकारी दी. पुलिस ने पकड़ने के लिए छापेमारी भी की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि पुलिस को यह जानकारी मिल चुकी है कि बऊआ पटना से निकल कर दूसरे राज्य में भूमिगत हो चुका है. उसके भी कोर्ट में सरेंडर किये जाने की संभावना जतायी जा रही है.
आज भेजा जायेगा जेल
पुलिस ने सौरव को तीन दिनों के लिए और पुष्कर को दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. इन दोनों के रिमांड की अवधि गुरुवार को खत्म हो जायेगी और वापस जेल भेज दिया जायेगा. पुलिस ने सौरव व पुष्कर को घटना के मूल कारणों व रितुराज के दिये गये बयान के सत्यापन के लिए रिमांड पर लिया था. रितुराज ने हत्या का जो कारण पुलिस को बताया है, वह किसी के गले में नहीं उतर रहा है. रूपेश सिंह के परिजनों ने भी इस कारण को मानने से इन्कार कर दिया था.
Posted by Ashish Jha