9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिगो मैनेजर हत्याकांड: पटना के 23 कुख्यात शूटर्स को पुलिस ने हिरासत में लिया, कई जिलों में SIT की छापेमारी

Indigo Manager Rupesh Kumar Singh Murder Case: इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनजर रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड में एसआइटी ने मंगलवार की देर रात पटना के 23 कुख्यात शूटरों को हिरासत में लिया. इन सभी शूटरों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से उठाया गया

इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनजर रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड में एसआइटी ने मंगलवार की देर रात पटना के 23 कुख्यात शूटरों को हिरासत में लिया. इन सभी शूटरों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से उठाया गया. एसआइटी समेत कई जांच एजेंसियां इन सभी से पूछताछ कर रही हैं. मामले में अलग-अलग टीम अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं. मामले को लेकर अलग टीम विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही हैं. एक टीम एयरपोर्ट में पार्किंग टेंडर को लेकर जानकारियां बटोर रही है.

Also Read: Patna Murder Case: रूपेश हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, DGP बोले- एयरपोर्ट पार्किंग ठेका विवाद में मर्डर
पार्किंग टेंडर में एक बड़े व्यक्ति का आ रहा नाम

डीजीपी एसके सिंघल ने इसकी संभावना जताई है कि एयरपोर्ट पार्किंग टेंडर को लेकर हुए विवाद में रूपेश कुमार सिंह की हत्या हो सकती है. लेकिन, यह साफ नहीं बताया गया है कि इस टेंडर में किन लोगों के नाम आ रहे हैं? पुलिस सूत्रों के अनुसार पता चला है कि एयरपोर्ट पार्किंग टेंडर मामले में एक बड़ा नाम सामने आया है. सूत्रों की मानें तो उनसे पूछताछ भी की जा सकती है. इसके साथ ही विभिन्न टेंडरों के बारे में एसआइटी ने रूपेश कुमार सिंह के भाई से पूछताछ की है.

Also Read: चिराग पासवान ने रूपेश मामले में सरकार को घेरा, ‘चाचा’ जीतनराम तपाक से पूछ बैठे- आप रहते कहां हैं?
आठ दिन बाद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर

इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के आठ दिन बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अब तक एसआइटी 300 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. इसके बावजूद रूपेश सिंह के शूटर को नहीं पकड़ पाई है. वहीं, अब तक पटना समेत अन्य जिलों से लगभग 50 से अधिक शूटरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है. इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस के आठ दिन गुजरने के बाद भी अपराधियों का पता नहीं चल सका है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें