Rupesh Murder Case: जल संसाधन और पीएचइडी के अधिकारियों से हुई पूछताछ, जानिये टेंडर को लेकर जांच करने अब कहां जायेगी एसआइटी

एसआइटी को यह भी जानकारी मिली है कि गोपालगंज व सीतामढ़ी में भाई व बहनोई को टेंडर मिला था. अब एसआइटी उन जिलों में भी जांच करने के लिए जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2021 6:19 AM

पटना. इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड में एसआइटी ने टेंडर के साथ ही पार्किंग विवाद के बिंदु पर सोमवार को छानबीन की.

सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी जल संसाधन विभाग व पीएचइडी मुख्यालय में पहुंचे और अधिकारियों से टेंडर को लेकर पूछताछ की.

साथ ही जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण विभाग में भी अधिकारियों से जानकारी ली. जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड में टेंडर से जुड़े विवाद की चर्चा काफी हो रही है.

इसलिए एसआइटी ने इस बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. रूपेश के भाई व बहनोई इन विभागों से टेंडर लेते रहे हैं और हाल में भी एक टेंडर लिया था.

एसआइटी को यह भी जानकारी मिली है कि गोपालगंज व सीतामढ़ी में भाई व बहनोई को टेंडर मिला था. अब एसआइटी उन जिलों में भी जांच करने के लिए जायेगी.

बताया जाता है कि रूपेश के भाई व बहनोई लेवल थ्री के ठेकेदार हैं. मसलन साढ़े तीन करोड़ के नीचे का ही काम ले सकते हैं.

हालांकि, जांच के क्रम में फिलहाल एसआइटी को किसी अन्य से विवाद की बात सामने नहीं आयी है. सूत्रों के अनुसार एसआइटी डीआरआइ के एक केस से भी जोड़कर इस हत्याकांड की जांच कर रही है.

पार्किंग को लेकर हुआ था हाल में विवाद

इस मामले में एयरपोर्ट पार्किंग को लेकर भी विवाद की बात कही जा रही थी. सिटी एसपी ने इस बिंदु पर भी जांच की. इसके साथ ही पार्किंग से जुड़े तमाम लोगों व एयरपोर्ट कर्मियों से पूछताछ की.

इसमें पार्किंग को लेकर कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आया है. रेंज आइजी संजय सिंह ने बताया कि एसआइटी हर बिंदु पर जांच कर रही है. टेंडर, पार्किंग विवाद व अन्य कारणों पर जांच की जा रही है.

टेंडर को लेकर सिटी एसपी ने जल संसाधन विभाग, पीएचइडी में जाकर पूछताछ की है. पार्किंग विवाद को लेकर भी संबंधित लोगों से पूछताछ की गयी है.

इसमें हाल में एक विवाद होने की बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि अब तक तीन दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इसके साथ ही जिस पर भी शक हो रहा है, उनसे भी जानकारी ली जा रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version