23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के आसमान में 40 मिनट तक चक्कर लगाता रहा इंडिगो का विमान, अटकी रही 175 यात्रियों की सांसें

पटना में तेज बारिश और माैसम खराब होने की वजह से बुधवार को इंडिगाे की दिल्ली-पटना- दिल्ली फ्लाइट 6 इ-5128 पटना एयरपाेर्ट के आसपास आसमान में 40 मिनट तक चक्कर लगाने के बाद उतरी. इस दौरान यात्रियों की सांस अटकी रही.

पटना में बुधवार की सुबह इंडिगाे की दिल्ली-पटना- दिल्ली फ्लाइट 6 ई-5128 लगभग 40 मिनट तक आसमान में मंडराती रही. इस दौरान प्लेन में बैठे यात्रियों की डर की वजह से सांसें अटकी रहीं. 40 मिनट बाद जब इसकी लैंडिंग हुई तो यात्रियों की सांस में सांस आई. इस दौरान यह फ्लाइट पटना एयरपोर्ट के आसपास ही चक्कर लगा रही थी. इस फ्लाइट की 11.45 में लैंडिंग हाेनी थी पर तेज बारिश और खराब मौसम की वजह से विजिबिलिटी एक हजार मीटर से भी कम थी. इसी वजह से प्लेन रनवे पर नहीं उतर सकी और 40 मिनट तक हवा में चक्कर लगाने के बाद करीब 12.25 में इसकी लैंडिंग हुई. इस विमान में लगभग 175 यात्री के अलावा क्रू मेंबर सवार थे.

बारिश की वजह से खराब था मौसम

बता दें कि बीते कुछ दिनों से पटना में बारिश हो रही है. बुधवार की सुबह भी रुक-रुक कर पटना में बारिश होती रही. इस दौरान आसमान में बादल भी छाए हुए थे और विजिबलिटी भी कम थी. इसी वजह से लैंड करने के लिए सिग्नल मिलने में परेशानी हो रही थी.

एटीएस ने लैंड करने की नहीं दी थी अनुमति

एटीएस ने भी सही सिग्नल नहीं मिलने की वजह से फ्लाइट को एयरपोर्ट पर लैंड होने की अनुमति नहीं दी और फ्लाइट आसमान में चक्कर लगाती रही. इसके बाद एटीएस ने जब अनुमति दी तो फ्लाइट लैंड कर पाई.

अनहाेनी की आशंका से सहम गए थे यात्री

फ्लाइट जब आसमान में मंडरा रही थी तो एयर हाेस्टेस ने यात्रियाें से कहा कि अभी विमान नहीं उतर सकेगा क्याेंकि माैसम खराब है और विजिबलिटी कम है. इस बात की सूचना मिलने के बाद यात्री किसी अनहाेनी की आशंका से सहम गए. यात्रियाें में अफरा-तफरी मच गई.

लैंडिंग के बाद यात्रियों ने ली राहत की सांस

40 मिनट तक हवा में मंडराने के बाद जब फ्लाइट की लैंडिंग हुई तब जा कर यात्रियों ने राहत की सांस ली. हालांकि इंडिगाे के आधिकारिक सूत्राें का कहना है कि माैसम की वजह से विमान ने केवल 10 मिनट का चक्कर लगाया है.

देर से आए गए चार विमान

बुधवार काे माैसम खराब होने की वजह से पटना एयरपोर्ट पर चार विमानाें का ऑपरेशन देर से हुआ.

  • इंडिगाे की बेंगलुरु – पटना – बेंगलुरु विमान 6 ई – 255 एक घंटा 24 मिनट देर से 12 बजकर 19 मिनट पर आयी.

  • एयर इंडिया की मुंबई – पटना फ्लाइट एआई 673 निर्धारित समय से 51 मिनट लेट पहुंची.

  • इंडिगाे की दिल्ली – पटना लगभग 20 मिनट देरी से पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई.

  • इंडिगाे की मुंबई – पटना विमान 6 ई 2485 करीब 30 मिनट देर से 3.40 बजे पटना आयी.

Also Read: पटना में बढ़ रही साइबर फ्रॉड की घटनाएं, कभी नौकरी दिलाने के नाम पर तो कभी अधिकारी बनकर कर रहे ठगी

बीते सप्ताह भी इंडिगो की फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार यानि चार अगस्त काे भी पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद इंडिगो की फ्लाइट 6 इ 2433 का एक इंजन खराब हो गया. जिसके बाद इस फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करायी गयी थी. पटना एयरपोर्ट से सुबह 9:08 बजे उड़ान भरने के साथ ही विमान के इंजन से तेज आवाज आने लगी थी. साथ ही विमान को ऊपर की ओर जाने में भी समय लग रहा था.

पायलट की सूझबूझ के कारण विमान में सवार 181 यात्रियों की बच गई थी जान

इसे देखते हुए पायलट ने विमान को वापस पटना की ओर मोड़ने और इमरजेंसी लैंडिंग कराने का निर्णय लिया. तब तक विमान बिहटा के पास पहुंच चुकी थी. पायलट ने पटना एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी और विमान को वापस पटना की ओर मोड़ दिया. टेक ऑफ के तीन मिनट बाद पटना एयरपोर्ट पर विमान की वापस इमरजेंसी लैंडिंग हुई और पायलट की सूझबूझ के कारण विमान में सवार 181 यात्रियों और आठ क्रू मेंबर्स की जान बाल बाल बच गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें