Loading election data...

Indo-Nepal News: भारत से नेपाल भेजी जा रही नकली नोटों की बड़ी खेप! 1 करोड़ के जाली नोटों की कीमत जानिए…

Indo-Nepal News: भारत में नकली नोटों का बड़ा खेल चल रहा है जिसके तार नेपाल में जुड़े हैं. सीमा पर एक तस्कर पकड़ाया जिसने पूछताछ के दौरान बड़े राज उगले हैं. उसने बताया कि 1 करोड़ मूल्य की भारतीय जाली नोट कितने में खरीदी जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2023 11:35 AM
an image

Indo-Nepal News: भारत में नकली नोटों का बड़ा खेल पसरा हुआ है और इसे बड़ी तादाद में नेपाल में खपाया जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब भारत-नेपाल सीमा से एक तस्कर पकड़ा गया. जिसे पकड़ा गया वो नेपाल ट्रेड यूनियन जिफंट का सचिव है. उसके पास से नेपाली नोट भी बरामद हुए जिसके बदले वो भारतीय जाली नोट खरीदने भारत आ रहा था.

नेपाल ट्रेड यूनियन का सचिव धराया

नेपाल ट्रेड यूनियन महासंघ जिफंट के सचिव तारानिधी पंत को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया. नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र के सर्लाही से उसे पकड़ा गया. उसकी पहचान रमेश नाम से भी है. नेपाली नोट के बदले जाली भारतीय नोट खरीदने वो सीमा क्षेत्र पहुंचा था लेकिन पकड़ा गया.

पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे

पकड़े गये सचिव ने पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. बताया जा रहा है कि उसने पुलिस को नकली नोटों के करोबार के बारे में बताया. नकली नोट के कारोबारी 10 लाख रूपये नेपाली नोट के बदले भारत के जाली 1 करोड़ रुपये खरीदते हैं. पकड़ाए गए सचिव के झोले से 10 लाख रुपये नेपाली नोट भी बरामद किये गये. जिसके बदले वो 1 करोड़ रुपये भारतीय जाली नोट खरीदने वाला था.


Also Read: EXCLUSIVE: हवाला के जरिए नेपाल भेजी जा रही भारतीय मुद्रा, जानिये क्यों तेजी से घट रही इंडियन करेंसी की वैल्यू
नकली नोटों का कारोबार तेजी से पसरा

बता दें कि नकली नोटों का कारोबार बहुत तेजी से नेपाल में पसरा है. वहीं दूसरी तरफ भारत में भी कई बार ऐसे गिरोह पकड़ाए हैं जो नकली नोटों का कारोबार चलाते हैं. वहीं नेपाल में हवाला के जरिये भी भारतीय मुद्रा भेजे जाने का खुलासा हुआ है. नेपाल में अब भारतीय मुद्रा की वैल्यू कम होती जा रही है. इसके पीछे की वजह भी सामने आई है. इसके पीछे की बड़ी वजह अवैध तरीके से सोने और नशे के कारोबार से भी जुड़ी है. हवाला के माध्यम से पहुंचने वाले ये पैसे बैंक के बदले सीधे मनी एक्सचेंज काउंटर पर जा रहे हैं.

Exit mobile version