Indo-Nepal Relation: भारत नेपाल मैत्री रेल सेवा के तहत जयनगर से बर्दीवास रेलखंड के पर रेल परिचालन के दूसरे फेज में आज से बिजलपुरा तक रेल का परिचालन शुरु होगा. नेपाली प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जयनगर इंडो नेपाल रेल परियोजना के दूसरे फेज का रेल खंड पर रेल लाईन कुर्था से बिजलपुरा (भंगहा) नेपाल तक परिचालन का उद्घाटन आज होगा. हालांकि जनता के लिये यह ट्रेन सेवा 17 जुलाई से उपलब्ध होगा. उद्घाटन बिजलपुरा स्टेशन पर सुबह 10:30 मिनट पर होगा. बताया जा रहा है तथा नेपाल रेल अधिकारियों व इस्कॉन कोंकण रेलवे के अधिकारी हरी झंडी दिखाकर जनकपुरधाम के लिए रवाना करेंगे.
नेपाली रेलवे के जीएम निरंजन झा ने बताया कि 16 जुलाई को बिजलपुरा से जनकपुरधाम तक रेल परिचालन होगी तथा 17 जुलाई से पहली ट्रेन सुबह 7:30 नेपाली समय पर जयनगर के लिए खुलेगी. जो सुबह 8:35 बजे जनकपुरधाम तथा 10 बजे जयनगर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि दोनों देश के यात्रियों के मांग पर 17 जुलाई से नेपाली ट्रेन तीन बार अप व डाउन करेंगी. जिसमें तीन बार जयनगर से जनकपुरधाम तक तथा एक एक बार जयनगर से बिजलपुरा तक रेल जाऐगी. इस तरह 17 जुलाई को जयनगर के शाम वाली ट्रेन 6 बजे जनकपुरधाम वाया बिजलपुरा तक जाऐगी. जो जनकपुरधाम में शाम 7:17 तथा बिजलपुरा रात 8:30 बजे पहुंचेगी. वही ट्रेन फिर सुबह 7:30 में जयनगर के लिए खुलेगी.
Also Read: बिहार: बाबा गरीबनाथ के दरबार में महंगी हो गयी हाजिरी,सत्यनारायण पूजन से लेकर मुंडन तक को देने होंगे इतने रुपये
ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को भारत नेपाल के समय में अंतर को याद रखने की जरूरत है. नये समय सारणी के अनुसार जयनगर से पहली ट्रेन सुबह 8:30 बजे यानि भारतीय समय 8:15 मिनट तथा दूसरी ट्रेन 3 बजे दोपहर यानि 2:45 भारतीय समय तथा तीसरा फेरा 6 बजे शाम यानि 5:45 मिनट भारतीय समय पर जनकपुरधाम के लिए खुलेगी. जिसमें शाम वाली ट्रेन बिजलपुरा के तक होगी. अन्य दो ट्रेने जनकपुरधाम तक ही जाऐगी। उन्होंने बताया कि बिजलपुरा से जयनगर के लिए प्रतिदिन 7:30 बजे खुलेगी. जो जनकपुरधाम से 8:35 बजे जयनगर के लिए प्रस्थान होगी. जनकपुरधाम से जयनगर के लिए दूसरी ट्रेन 11:30 दोपहर तथा शाम 4:30 से तीसरा ट्रेन खुलेगी. इधर नये समय सारणी व ट्रेन के तीन फेरे खुलने की खबर से दोनों देश के यात्रियों व व्यापारियों में खुशी की लहर है.
बता दें कि एक जून को दिल्ली से बीडीओ वर्चुअल के माध्यम से दोनों देश के पीएम के समक्ष दोनों देश के संबंधित अधिकारियों द्वारा इस खंड को टेक ओवर किया गया था. तीसरे फेज का बिजलपुरा से वर्दीवास तक 17.5 किमी नेपाल सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण नहीं कराये जाने के कारण लंबित है. यह परियोजना वर्ष 2014 से शुरू हुयी थी. पिछले 9 वर्षों में 52 किमी तक रेल लाईन, स्टेशन समेत अन्य संसाधन तैयार है. जिसमे 2 अप्रैल 2022 को दोनों देश के पीएम द्वारा जयनगर से कुर्था तक 34 किमी का रेल परिचालन को हरी झंडी दिखाई गयी थी.
Also Read: वंदे भारत में बिना कारण अलार्म दबा ड्राइवर से की बात तो भुगतना होगा परिणाम, जानें रेलवे से जुड़ी खास खबर
भारत नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत चलने वाली ट्रेन सेवा का विस्तारीकरण लगभग 15 महीने के बाद किए जाने से दोनों देश के लोगों में प्रसन्नता का माहौल है. बता दें कि दो अप्रैल 2022 को दोनों देश के प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली से जयनगर से कुर्था तक डेमू सवारी गाड़ी के परिचालन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकरशुभारंभ किया गया था. अब 16 जुलाई से कुर्था से बिजलपुरा तक 17 किमी में ट्रेन सेवा का विस्तारीकरण किया जा रहा है.
स्टेशन हॉल्ट में जयनगर से इनर्वा, खजूरी, महिनाथपुर, बैदेही, परवाहा, जनकपुर , कुर्था, पिपराढ़ी, लोहरपट्टी, सिंगयाही , भंगहा ( बिजलपुरा ) हैं.