ओडिशा के बालासोर जिलातर्गत बहानगा में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में प्रखंड क्षेत्र के इनरवा फुलवार निवासी इनरदेव राउत (45वर्ष) की मौत हो गयी है. स्थानीय मुखिया किरण यादव के पति राकेश यादव व पूर्व जिला पार्षद रामप्रवेश यादव ने बताया कि पिछले ही महीने इंद्रदेव ने अपनी बेटी की शादी करने के लिए अपने जानने वालों से कुछ कर्ज लिया था. उस कर्ज को चुकाने के लिए वो केरल कमाने जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ में कोरोमंडल एक्सप्रेस में रिजर्वेशन लिया था. केरल जाने के क्रम में ही ट्रेन दुर्घटना के कारण उसकी मौत हो गयी. ट्रेन दुर्घटना के समय वह शौचालय में थे. हादसे में वह उसी में दब गये. इंद्रदेव की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गयी. उसके तीन बेटे व एक बेटी है.
बताया जा रहा है कि इंद्रदेव के शव को लेने के लिए उसके परिजन ओडिशा पहुंच गए हैं. हादसे में बचे उनके साथियों ने बताया कि घटना के कुछ मिनट पहले ट्रेन में सवार इंद्रदेव ट्रेन के बाथरूम में घुसा था. तभी दोनों ट्रेन के बीच भीषण टक्कर हुई. इसमें इंद्रदेव की बाथरूम के अंदर ही दबकर मौत हो गई. वहीं अन्य साथी इस घटना में घायल हो गए थे जिनका प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने के लिए छोड़ दिया गया. इस बीच परिवार वालो ने बताया कि इंद्रदेव के शव को ढूंढ निकाला गया. अब आज सुबह उसका शव गांव पंहुच गया है जिसकी दाह संस्कार की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं, गांववालों का कहना है कि मृतक का परिवार काफी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर है जिसकी मदद के लिये सरकार को आगे आना चाहिए.
Also Read: भागलपुर पुल हादसा पर तेज प्रताप यादव भड़के, कहा- हमलोग पुल बना रहे हैं, बीजेपी गिरा रही
इस रेल हादसे में बिहार के 35 यात्रियों के लापता की सूचना है. इसमें मधुबनी के सात, भागलपुर के पांच, बेगूसराय चार, समस्तीपुर, दरभंगा व सीतामढ़ी के तीन-तीन, पूर्वी चंपारण व जमुई के दो-दो, शेखपुरा, पटना, सिवान, खगड़िया, वैशाली व गया के एक-एक शामिल हैं. बालासोर से दो बस से बिहार के यात्री बिहार लाये गये है. बालासोर से दूसरी बस में 26 यात्री हैं.