23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में स्टार्टअप शुरू करने के लिए महज 100 रुपये प्रति दिन पर मिलेगी जगह, फटाफट करें आवेदन

पटना में स्टार्टअप के लिए उद्योग विभाग सौ रुपये रोज किराये पर जगह देगी. मौर्या लोक और फ्रेजर रोड, पटना में स्टार्टअप के लिए कार्यस्थल तैयार कर ली गयी है. 23 जनवरी से यहां काम शुरू हो जायेगा.

पटना: बिहार में नयी स्टार्टअप पॉलिसी लाने के बाद उद्योग विभाग ने बेहद आकर्षक लोकेशन पर उसके लिए आधारभूत संरचना भी विकसित कर ली है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने ट्वीट कर बताया है कि स्टार्टअप लाने वाले लोगों को इन दोनों जगहों पर सौ रुपये रोज किराये पर जगह मिल सकेगी. साथ ही यह किराया प्रति माह या प्रति सीट 1000 रुपये भी लिया जायेगा.

मौर्या लोक और फ्रेजर रोड में बनकर तैयार है कार्यस्थल

मौर्या लोक और फ्रेजर रोड, पटना में स्टार्टअप के लिए कार्यस्थल तैयार कर ली गयी है. 23 जनवरी से यहां काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि स्टार्टअप पॉलिसी के तहत काम करने वालों की मदद के लिए हमारी स्टार्टअप टीम और आइआइटी /सीआइएमपी, पटना का भी पूरा सहयोग मिलेगा.

31 दिसंबर तक करें आवेदन

स्टार्टअप लगाने के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. पहले से आये आवेदकों की परीक्षा करायी गयी है. इसमें करीब 51 आवेदक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं. इन लोगों को स्टार्टअप पॉलिसी के तहत तीन किस्तों में अथवा एक ही किस्त में स्टार्टअप फंड से राशि दी जा सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें