खुशखबरी: उद्योग मंत्री ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद

उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि उद्योग से रोजगार को रफ्तार मिलेगी. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत हर जिले में 400 से 500 नये रोजगार का सृजन हो रहा है. उद्यमियों बैंक से जुड़ें तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पाद को डालें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 10:01 AM

पटना. बिहार में 20 हजार नये उद्योग लगेंगे. नये उद्योगों के लिए चार हजार एकड़ जमीन खाली है, जो आने वाले दिनों में 10 हजार एकड़ हो जायेगी. जिला स्तरीय उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि उद्योग से रोजगार को रफ्तार मिलेगी. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत हर जिले में 400 से 500 नये रोजगार का सृजन हो रहा है. बिहार के बाहर रहने वाले युवा वहां रोजगार छोड़ कर यहां पर अपना उद्योग लगा रहे हैं.

मुजफ्फरपुर को मिनी मुंबई कहा जाता है- समीर महासेठ

समीर महासेठ अपने जिले के उत्पाद के उपभोग की सलाह दी. बताया कि बिहार की आठ करोड़ की आबादी आने वाले दिनों में देश के 30 करोड़ लोगों तक अपने उत्पाद पहुंचायेगी. उद्यमियों को सलाह दी कि बेहतर प्रोडक्ट बनाएं. बैंक से जुड़ें तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पाद को डालें. देश ही नहीं, विदेश में भी उसकी धूम रहेगी. मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर व्यापार का हब है. इसे मिनी मुंबई कहा जाता है. यहां पर अगर सरकार के सहयोग से उद्योग का नेटवर्क मजबूत होता है, तो इसका असर बगल के जिले में भी होगा.

लोकल फॉर वोकल पर बल

विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि लोकल से ग्लोबल तक जाना है. इस तरह के मेले से उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाने पर बल दिया. कहा कि लीची, आम, पपीता व अन्य फल पर आधारित उद्योग लगाएं. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने लोकल फॉर वोकल पर बल दिया. कहा कि छोटे- छोटे समूह बनाकर या खुद का उद्योग लगा कर अपना रोजगार करें और दूसरों को भी रोजगार का अवसर दें.

रेडिमेड वस्त्रों का प्रदर्शन आर्कषण का केंद्र बना है

बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाले मेले में खादी-ग्रामोद्योग वस्तु, लीची उत्पाद, लहठी की प्रदर्शनी व बिक्री हो रही है. पहली बार रेडलाइट एरिया की महिलाओं के जोहरा समूह की ओर से रेडिमेड वस्त्रों का प्रदर्शन आर्कषण का केंद्र बना है.

Next Article

Exit mobile version