20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Employment पर बोले उद्योग मंत्री समीर महासेठ, कहा- बिहार रोजगार मांगने वाला नहीं, देने वाला बनेगा

अधिवेशन भवन में राज्य के सभी उपविकास आयुक्तों के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री महासेठ ने कहा कि यदि आप किसी एक व्यक्ति को उद्योग स्थापित करने में मदद करते हैं.

पटना. बिहार के लोगों को हम रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनाना चाहते हैं. बिहार उपभोक्ता राज्य से उत्पादक राज्य में तेजी से तब्दील हाेगा. इस दिशा में सरकार गंभीरता से काम कर रही है. उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने यह बातें अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यशाला में कहीं.

नवउद्यमियों को प्रोत्साहित करें- समीर महासेठ

गुरुवार को अधिवेशन भवन में राज्य के सभी उपविकास आयुक्तों के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री महासेठ ने कहा कि यदि आप किसी एक व्यक्ति को उद्योग स्थापित करने में मदद करते हैं , तो उसकी एक पीढ़ी नहीं, बल्कि कई पीढ़ियां पर सकारात्मक असर पड़ता है. जिला अधिकारियों एवं उपविकास आयुक्तों की जिम्मेदारी है कि वह नवउद्यमियों को प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि बैंक लोन लेने में आ रही दिक्कतों को दूर करने की जरूरत है. बिहार के पास बड़ा लैंड बैंक है. हर संसाधन मौजूद है. हमें आत्मनिर्भर भारत के साथसाथ आत्मनिर्भर बिहार भी बनाना है.

‘सभी इंडस्ट्रियल एरिया का होगा विकास’

उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा कि बिहार के सभी इंडस्ट्रियल एरिया का विकास किया जायेगा. उद्योग लगाने के लिए नौ जिलों में प्लग एंड प्ले की सुविधा विकसित की गयी है. इंडस्ट्रियल शेड में बहुत कम मासिक दर पर उपलब्ध कराये जायेंगे. उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित, तकनीकी विकास निदेशालय के निदेशक संजीव कुमार, खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय, उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक आलोक कुमार तथा विशेष सचिव दिलीप कुमार ने भी उद्योग विभाग की योजनाओं के बारे में जरूरी जानकारी दी.

बिहार में उद्योग को लेकर विभाग सक्रिय

बता दें कि महागठबंधन सरकार रोजगार को लेकर काफी एक्टिव दिख रही है. कई विभाग वैकेंसी निकाल चुके हैं और कई इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, उद्योग विभाग बिहार में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास में जुटा हुआ है. इसको लेकर कुछ दिन पहले बिजनेस सबमिट भी विभाग के तरफ से कराया गया था. बिहार में व्यापार को लेकर उद्योग मंत्री महासेठ काफी सक्रिय दिख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें