Bihar News: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा- दिल्ली हाट की तरह दरभंगा में भी बनेगा हाट

Bihar News श्रम संसाधन मंत्री जिवेश मिश्र ने कहा कि मिथिलांचल के विकास के लिए दरभंगा में पहला मेगा स्किल्ड सेंटर बन रहा है. मिथिला मखाना के नाम से जीआइ टैग रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2021 11:16 AM

पटना. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली हाट की तर्ज पर दरभंगा में दरभंगा महाराज के पोखर के चारों तरफ हाट बनाया जायेगा. पोखर में कवि कोकिल विद्यापति की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी. नयी टेक्स्टाइल नीति का लाभ मिथिलांचल को होगा. अगले कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पास होगा. दो दिवसीय 68वां विद्यापति स्मृति पर्व समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ये बातें कहीं.

समारोह में काठमांडू से आयीं विजेता चौधरी सहित अन्य मिथिला विभूतियों को सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से एक बढ़िया मैथिली गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. युवा, खेल व संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि बलिराजगढ़ का सर्वे करा कर विकसित किया जायेगा. शीघ्र टीम भेज कर सर्वे होगा.

श्रम संसाधन मंत्री जिवेश मिश्र ने कहा कि मिथिलांचल के विकास के लिए दरभंगा में पहला मेगा स्किल्ड सेंटर बन रहा है. मिथिला मखाना के नाम से जीआइ टैग रहेगा. विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में मैथिली भाषा की पढ़ाई की घोषणा पर सरकार को लागू करना चाहिए. विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों में रहनेवाले लोगों को मिथिलांचल के विकास के लिए सोचना होगा.

Also Read: Bihar News: पूर्व विधायक व आइएएस अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप, तेज प्रताप से मिलने पहुंची पीड़िता

इन्हें मिला सम्मान

  • काठमांडू से आयी विजेता चौधरी को ज्योत्सना सम्मान मिला.

  • यात्री चेतना पुरस्कार-अरविंद ठाकुर

  • कीर्तिनारायणमिश्र साहित्य सम्मान-प्रो महेंद्र झा

  • डॉ गणपति मिश्र साहित्य सम्मान-दिलीप कुमार झा

  • पुरातत्व वैज्ञानिक विजय कांत मिश्र सम्मान- प्रो सत्य नारायण ठाकुर

  • सुलभ समाज सेवी-अरविंद अक्कू

  • डॉ महेश्वरी सिंह महेश ग्रंथ पुरस्कार- संस्कृति मिश्र

  • डॉ महेश्वरी सिंह महेश निंबध लेखन पुरस्कार- रजनीश कुमार झा

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version