जेल में बंद अनंत सिंह के गले में संक्रमण, मेडिकल बोर्ड ने की जांच
बेऊर जेल में बंद मोकामा के विधायक अनंत सिंह ने गले में संक्रमण होने की जानकारी दी है. इस संबंध में मंगलवार को सचिवालय विकास भवन में राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की टीम के समक्ष अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा में उपस्थित कराया गया.
पटना. बेऊर जेल में बंद मोकामा के विधायक अनंत सिंह ने गले में संक्रमण होने की जानकारी दी है. इस संबंध में मंगलवार को सचिवालय विकास भवन में राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की टीम के समक्ष अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा में उपस्थित कराया गया.
यहां टीम में शामिल डॉक्टरों द्वारा उनकी परेशानी के संबंध में जांच की गयी. बोर्ड की टीम की रिपोर्ट न्यायालय को भेजी जायेगी और फिर आदेश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, एके 47 बरामदगी मामले में बेऊर जेल में बंद मोकामा विधायक कुछ दिनों से लगातार स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दे रहे हैं.
हाल में उन्होंने गले में संक्रमण होने की जानकारी दी है. इसके साथ ही वे लगातार तबीयत खराब होने की जानकारी देकर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं. एके 47 बरामदगी मामले में फिलहाल सभी गवाहों का बयान चल रहा है.
इस केस की अनुसंधानकर्ता सह तत्कालीन बाढ़ एएसपी लिपि सिंह का बयान भी न्यायालय में दर्ज हो चुका है. विधायक की तबीयत की स्थिति की जानकारी लेने के लिए कारा प्रशासन ने न्यायालय से मेडिकल बोर्ड से जांच कराने का आग्रह किया था.
न्यायालय ने जांच कराने की आज्ञा कारा प्रशासन को दे दी थी. इसके बाद विधायक की जांच के लिए पीएमसीएच के तीन डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था.
Posted by Ashish Jha