19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई की मार: बिहार में दाल-रोटी भी खाना हुआ मुश्किल, दाल, सूजी-मैदा और आटा महंगा, तेल ने दी राहत, जानें रेट

बिहार में एक तरफ जहां मार्च के पहले दिन हीं रसोई गैस की कीमतों में 350 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, अब दाल रोटी के दाम भी कीचन का बजट बिगाड़ सकती हैं. पिछले साल मार्च की तुलना में किराना सामान पर लगभग दस फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

बिहार में एक तरफ जहां मार्च के पहले दिन हीं रसोई गैस की कीमतों में 350 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, अब दाल रोटी के दाम भी कीचन के बजट को बिगाड़ सकता है. पिछले साल होली के मुकाबले किराना सामान पर लगभग दस फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जानकारी के अनुसार पिछले मुकाबले दाल, सुजी, मैदा और आटा की कीमत में दस रुपये प्रति किलो तक महंगा हुआ है. चीनी और गुड़ में भी दो से तीन प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. ड्राइ फ्रूट्स में केवल छुहारा में तेजी है. छुहारा 300 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 450 रुपये प्रति किलो हो गया है.

रिफाइंड और सरसों तेल के दाम गिरे

रिफाइंड और सरसों तेल में 40 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. जबकि घी में पकवान बनाना कुछ महंगा हुआ है. बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेशचंद्र तलरेजा ने बताया कि कई आइटम की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके कारण गृहणियों के बजट पर खास असर नहीं देखने को मिल रहा है. होली के मौके पर चना दाल और उड़द दाल की मांग सबसे अधिक होती है. इसका असर देखने को मिल रहा है. साथ ही रिफाइन और सरसों तेल की कीमत ने लोगों को राहत देने का काम किया है.

Also Read: बिहार में बदल गया जमीन रजिस्ट्री का नियम, दाखिल-खारिज में अब नहीं होगी परेशानी, जानें पूरी बात

एक नजर में भाव प्रति किलो

आइटम @ वर्ष 2022@ वर्ष 2023

सुजी @ 35 @ 45

मैदा @ 25 @ 35

आटा @ 25 @ 35

ब्रांडेड घी@ 500- 600 @ 600- 700

रिफाइन @ 180 @ 140

सरसों तेल @ 180 @ 140

डालडा@ 180 @ 150

चना दाल @ 75@ 75

उड़द दाल @120@120

छुहारा @ 300@ 450

किशमिश @ 300@ 300

काजू@ 800@ 900

गरिगोला @ 300@300

नमक @ 25 @ 28

पचमेवा @ 400@ 400

चीनी @ 42 @44

गुड़ @ 42 @ 45

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें