18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महज 11 महीनों में महंगाई पहुंची आसमान पर, पेट्रोल में 23.53 और डीजल में 18.19 प्रतिशत की हो गयी मूल्य वृद्धि

कोरोना महामारी के आने की शुरुआती दौर यानी मार्च महीने की तुलना में नौ फरवरी तक पेट्रोल में जहां 23.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं डीजल में भी 18.19 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है.

गया. देश के अर्थशास्त्रियों की माने तो अनाजों के पैदावार व पेट्रोलियम पदार्थों के दाम पर काफी हद तक सामानों के दाम निर्भर रहे हैं. अनाजों के पैदावार कम होने व पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ने से सभी सामानों के दाम बढ़ते रहे हैं.

कोरोना महामारी के आने की शुरुआती दौर यानी मार्च महीने की तुलना में नौ फरवरी तक पेट्रोल में जहां 23.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं डीजल में भी 18.19 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है.

इन पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में हुई इस अप्रत्याशित वृद्धि का सबसे अधिक असर रोजमर्रा से जुड़ी अन्य सामानों पर भी काफी पड़ी है.

सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी समिति के सदस्य व किराना सामानों के कारोबारी बाल कृष्ण भारद्वाज ने बताया कि नवंबर 2020 से अब तक यानी करीब तीन माह में तिलहन में करीब 30 प्रतिशत, दलहन में 15 प्रतिशत, सूखा मेवा में 10 प्रतिशत, मसाला में 15 प्रतिशत, आटा व चावल में करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ने से सामानों की ढुलाई में ट्रांसपोर्टरों द्वारा किराया बढ़ा देने से रोजमर्रा से जुड़ी सामानों के दामों में वृद्धि हुई है. वहीं तिलहन के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में सरसों की पैदावार काफी कम होने से यह स्थिति बनी है.

उन्होंने बताया कि सामानों के दाम बढ़ने से ग्राहकों द्वारा कम क्वांटिटी में सामानों की खरीदारी की जा रही है. उन्होंने नियमित ग्राहकों का हवाला देते हुए कहा कि जो लोग माह में पांच किलो सरसों तेल की खरीदारी करते थे, वही लोग अब दाम बढ़ने से केवल तीन से चार किलो की ही खरीदारी कर रहे है. अन्य सामानों के कारोबार की स्थिति भी इसी तरह की है.

वहीं दूसरी तरफ सामानों के दाम बढ़ने से थोक खरीदारी में पूंजी ज्यादा लग रहा है. वहीं मुनाफा पहले की तरह ही ग्राहकों से लिया जा रहा है. इससे कारोबारियों की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है.

प्रत्येक माह की नौ तारीख को पेट्रोल व डीजल के ये थे भाव

  • 09 मार्च 2020 में पेट्रोल 69.12 रुपये व डीजल 76.66 रुपये प्रति लीटर,

  • 09 अप्रैल 2020 में पेट्रोल 75.67 रुपये व डीजल 68.13 रुपये प्रति लीटर,

  • 09 मई 2020 में पेट्रोल 75.67 रुपये व डीजल 68.13 रुपये प्रति लीटर,

  • 09 जून 2020 में पेट्रोल 78.12 रुपये व डीजल 71.29 रुपये प्रति लीटर,

  • 09 जुलाई 2020 में पेट्रोल 84.51 रुपये व डीजल 78.73 रुपये प्रति लीटर,

  • 09 अगस्त 2020 में पेट्रोल 84.78 रुपये व डीजल 80.12 रुपये प्रति लीटर,

  • 09 सितंबर 2020 में पेट्रोल 86.20 रुपये व डीजल 79.71 रुपये प्रति लीटर,

  • 09 अक्तूबर 2020 में पेट्रोल 85.31 रुपये व डीजल 77.37 रुपये प्रति लीटर,

  • 09 नवंबर 2020 में पेट्रोल 85.31 रुपये व डीजल 77.35 रुपये प्रति लीटर,

  • 09 दिसम्बर 2020 में पेट्रोल 86.95 रुपये व डीजल 79.62 रुपये प्रति लीटर,

  • 09 जनवरी 2021 में पेट्रोल 87.46 रुपये व डीजल 80.18 रुपये प्रति लीटर,

  • 09 फरवरी 2021 में पेट्रोल 90.40 रुपये व डीजल 83.28 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा बेची गयी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें