नालंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नालंदा पुलिस ने दो महिलाओं को बाल पकड़कर खींचते हुए थाने में ले जा रही है. इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. यह पूरा मामला जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. दो महिलाओं को नालंदा पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ी थी. महिला पुलिस से चोरी के आरोप से इंकार करते हुए रो-रोकर छोड़ देने की गुहार लगा रही है. पुलिस ने महिलाओं की एक न सुनी और पहले उसे बीच सड़क पर जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस ने महिलाओं को सड़क पर उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गई. वायरल हो रहे इस वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है. दोनों महिलाओं पर आरोप है कि जेवर खरीदने के बहाने दुकान आई और देखने के बहाने सोने का झुमका चुरा ली.
यह घटना जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र बाजार की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि एक ज्वैलरी शॉप से कुछ दिन पहले कोई महिला खरीदारी करने पहुंची थी. यह महिलाएं गहने खरीदने की वजाय उस दौरान एक कीमती गहना चुराकर फरार हो गई. यह पूरी घटना दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद दुकानदार सीसीटीवी कैमरे के आधार पर महिला की तलाश में जुट गई.
Also Read: वैशाली में गंड़क नदी पार करने के दौरान बड़ा हादसा, 25 लोगों से भरी नाव डूबी, दो की मौत कई लापता
एक दिन दो महिला बाजार से गुजर रही थी, इसी दौरान एक दुकानदार उसे पहचान लिया. फिर सभी दुकानदारों ने मिलकर महिला को बंधक बनाकर पूछताछ करने लगे. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. दोनों आरोपी महिला चोरी के आरोप से इंकार करते हुए रो-रोकर छोड़ देने की गुहार लगाने लगी. पुलिस ने उनकी एक न सुनी और पहले उसे बीच सड़क पर पीटा और महिलाओं को सड़क पर उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गई. जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.