समाज कल्याण विभाग की पहल, बालिका गृह की बच्चियों का होगा अब स्किल डेवलपमेंट
विभाग ने सबसे पहले सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चियां आत्मनिर्भर बन सकें.
पटना. समाज कल्याण विभाग की निगरानी में चल रहे बालिका गृह में रह रहीं बच्चियों को नृत्य, संगीत, कंप्यूटर व ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जायेगी.
विभाग ने उनसे सुझाव मांगा था कि बालिका गृह में और क्या सुविधा होनी चाहिए, जिससे उनका समय भी व्यतीत हो और वह कुछ सीख भी सकें.
इसके बाद बालिका गृह की बच्चियों ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग कराने की मांग की है. वहीं, नृत्य, संगीत और बहुत-सी लड़कियों ने ड्राइविंग की ट्रेनिंग देने की सुझाव दिया है.
जिसके बाद विभाग ने सबसे पहले सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चियां आत्मनिर्भर बन सकें.
बच्चियों की मांग पर कौशल विकास एवं हुनर प्रशिक्षण (कंप्यूटर, डांस, गाना, ड्राइविंग) पढ़ने का उचित अवसर प्रदान करने का प्रस्ताव विभागीय अधिकारी ने आगे बढ़ाया है.
मंत्री से स्वीकृति मिलने पर श्रम संसाधन विभाग के माध्यम कौशल विकास के बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
बालिका दिवस पर बच्चियों से मांगा गया था सुझाव
बालिका दिवस के मौके पर निदेशालय ने वहां रह रहे बच्चियों से सुझाव मांगा था. उसके बाद से हर माह कई सुझाव निदेशालय तक पहुंच रहे थे. लेकिन कोरोना व चुनाव को देख इसे शुरू करने में देर हो गयी है.
अधिकारियों के मुताबिक इसे जनवरी से शुरू करने का निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चियां आत्मरक्षा की कला को सीख सकें.
Posted by Ashish Jha