24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए की जायेगी पहल, बिहार फाउंडेशन की बैठक में बोले तारकिशोर

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनवाने के लिए खासतौर से पहले की जायेगी. इसके लिए खासतौर से राज्य सरकार की तरफ से पहल की जायेगी.

पटना. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनवाने के लिए खासतौर से पहले की जायेगी. इसके लिए खासतौर से राज्य सरकार की तरफ से पहल की जायेगी. उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बिहार फाउंडेशन की तरफ से आयोजित वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान बिहार फाउंडेशन से जुड़े विदेशों में मौजूद सभी इकाइयां भी जुड़ी हुई थीं. उन्होंने कहा कि समस्त प्रवासी बिहारियों से कोविड की दूसरी लहर के दौरान बिहार फाउंडेशन के माध्यम से राज्य के लिए उपलब्ध करायी गयी राहत सामग्री के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया. जिस तरह से आप सभी प्रवासी बिहारी विदेशों में भी बिहार के कला, संस्कृति एवं भाषा को न सिर्फ अपने अंदर संजोये हुए हैं, बल्कि इसके प्रचार-प्रसार के लिए भी तत्पर हैं.

हर थाली में बिहारी व्यंजन के लिए काम करेगा बिहार फाउंडेशन

उन्होंने कहा कि विदेशों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की परिकल्पना की जायेगी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रवासी बिहारियों से अपने-अपने क्षेत्र में बिहार के व्यंजनों का प्रचार-प्रसार करने पर खासतौर से जोर दिया.

इसमें गया का तिलकूट, बाढ़ की लाई, सिलाव का खाजा, मनेर का लड्डू, नवादा का अनरसा समेत अन्य स्थानों की विशेष पहचान रखने वाली चीजें शामिल हैं. कार्यक्रम में जुड़े लोगों ने सुझाव दिया कि इन व्यंजनों का विदेश में एक बिक्री-केंद्र खोला जाये, जिससे इसकी न सिर्फ ब्रांडिंग-मार्केटिंग होगी, बल्कि इससे रोजगार के भी मौके बढ़ेंगे.

इसके साथ ही मधुबनी पेंटिंग समेत अन्य सभी हस्तशिल्प की सामग्रियों की बिक्री बढ़ाये जाने पर जोर दिया. इस दौरान बिहार फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद के अलावा राजीव सिन्हा, दीपक शर्मा, उमेश कुमार, शकील अहमद काकवी, डॉ अविनाश गुप्ता, आलोक कुमार, सोनल सिंह समेत अन्य शामिल थे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें