Loading election data...

बालासोर ट्रेन हादसे में जमुई के घायल युवक ने 27 दिनों बाद तोड़ा दम, कटक मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज

ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए ट्रेन हादसे में घायल जमुई शहर के एक युवक की 27 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक जमुई सदर प्रखंड के कल्याणपुर निवासी सागर राम का पुत्र मनीष कुमार है. उसका 27 दिनों से उड़ीसा के कटक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2023 6:06 PM

जमुई. ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए ट्रेन हादसे में घायल जमुई शहर के एक युवक की 27 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक जमुई सदर प्रखंड के कल्याणपुर निवासी सागर राम का पुत्र मनीष कुमार है. उसका 27 दिनों से उड़ीसा के कटक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था.

हावड़ा से कोरोमंडल एक्सप्रेस पकड़ी थी

मृतक युवक के बहनोई विकास कुमार ने बताया कि दो जून को मनीष कुमार चेन्नई जाने के लिए घर से निकला था और उसने हावड़ा से कोरोमंडल एक्सप्रेस पकड़ी थी. इसी दौरान बालासोर स्टेशन के समीप ट्रेन दुर्घटना हुई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. तब से ही उसका इलाज उड़ीसा के कटक मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा था. उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था और गुरुवार को उसकी मौत हो गयी.

मनीष का शव एंबुलेंस के जरिये जमुई लाया जा रहा है

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मनीष की पत्नी वीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह अपने पति की मौत की खबर सुनकर सदमे में है और पछाड़ खाकर गिर रही है. वही उसके दो बच्चे आर्यन कुमार और मनीषा कुमारी का भी रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि मनीष का शव एंबुलेंस के जरिये जमुई लाया जा रहा है, और संभवत आज वह जमुई पहुंचेगा, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था

घटना की सूचना पाकर कल्याणपुर सहित आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. आस पड़ोस के लोग मनीष के घर पहुंच कर उसके परिजनों को सांत्वना देने में लगे हुए हैं. बताते चलें कि मनीष अपने दो भाइयों में बड़ा था और उसकी शादी चार साल पहले वीना कुमारी के साथ हुई थी. वह अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. गौरतलब है कि बालासोर ट्रेन हादसे में जमुई के आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी थी. कई लोग घायल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version