Loading election data...

कुढ़नी के सभी वर्गों के गरीबों के साथ हुआ अन्याय, बोले मुकेश सहनी- एक बार दें वीआइपी को मौका

मुकेश सहनी ने कहा है कि अब तक कुढ़नी के गरीबों के साथ अब तक अन्याय हुआ है. उन्होंने कुढ़नी की जनता से एकबार वीआईपी के प्रत्याशी को मौका देने का अनुरोध किया. सहनी शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. उन्होंने कई क्षेत्रों में रोड शो भी किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2022 8:07 PM

पटना/मुजफ्फरपुर. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि अब तक कुढ़नी के सभी वर्गों के गरीबों के साथ अब तक अन्याय हुआ है. उन्होंने कुढ़नी की जनता से एकबार वीआईपी के प्रत्याशी को मौका देने का अनुरोध किया. सहनी शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. उन्होंने कई क्षेत्रों में रोड शो भी किया.

हम सभी वर्गों के गरीबों का विकास करेंगे

उन्होंने कहा कि अब तक जितने जन प्रतिनिधि हुए किसी ने यहां के लोगों के साथ न्याय नहीं किया. इलाके का विकास नहीं किया. लोगों की चिंता नहीं की. सहनी ने कहा कि एक बार वीआईपी को मौका दीजिए, हम सभी वर्गों के गरीबों का विकास करेंगे. उन्हें आगे लाने का काम करेंगे. सहनी ने कुढ़नी के विकास के लिए वीआईपी के प्रत्याशी नीलाभ कुमार के जीताने का आग्रह किया.

भ्रम फैलाकर सत्ता हथियाने का होता रहा प्रयास

सहनी ने कहा कि महागठबंधन हों या भाजपा दोनों का काम भ्रम फैलाकर सत्ता हथियाने भर है. आपने दोनों को पहले मौका दिया है, इस बार हमें मौका दीजिए. उन्होंने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी देश और बिहार में बढ़ती जा रही है, लेकिन केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार, इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. इस मुद्दे पर सत्ताधारी पार्टी सिर्फ राजनीति कर रही है. इसका सबसे अधिक नुकसान गरीबों को हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में शिक्षा की बात हो या किसानों की बात हो, कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. कुढनी विधानसभा क्षेत्र के ही कई घरों में युवा नहीं हैं. युवा बाहर कमाने चले गये हैं. आखिर इसके लिए दोषी कौन है.

युवा और कर्मठ प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील

उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि सभी लोग अपने हक और अधिकार के लिए आगे आये और ऐसे नेताओं को सबक सिखाएं, जिनके कारण बिहार आज भी पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से बिहार के पिछड़ते रहने की बात सुन रहा हूं, जबकि जो भी पार्टी सत्ता में रही उसके नेता अमीर होते चले गये. उन्होंने लोगों को एकजुट होकर समाज, जाति-पाति से उठकर युवा और कर्मठ प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version