25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गलती से टूट गया भुट्टा का एक पौधा, मासूम ने जान देकर चुकाई उसकी कीमत, जानें पूरी कहानी

सहरसा के काशनगर ओपी क्षेत्र के घाट मुसहरी टोला में शनिवार को खेत में घास काटने के दौरान भुट्टा टूटने से नाराज खेत मालिक ने 12 वर्षीय महादलित बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे रविवार की सुबह बच्ची की मौत हो गयी.

बिहार: सहरसा के काशनगर ओपी क्षेत्र के घाट मुसहरी टोला में शनिवार को खेत में घास काटने के दौरान भुट्टा टूटने से नाराज खेत मालिक ने 12 वर्षीय महादलित बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे रविवार की सुबह बच्ची की मौत हो गयी. मृत बच्ची का नाम रेशम कुमारी (12 वर्षीय) बताया जा रहा है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कारवाई कर रही है.

गलती से टूटा भुट्टा का पौधा 

बताया जा रहा है कि पड़रिया पंचायत के वार्ड 14 निवासी संजीत सादा की पुत्री रेशम कुमारी (12 वर्षीय) शनिवार को घर से घास काटने के लिए निकली. घास की खोज में वह गांव के ही तोतो साह के मक्के की खेत में जा पहुंची और उसके ही खेत से घास काटने लग गयी. रेशम से घास काटने के दौरान गलती से एक भुट्टा का पौधा टूट गया. इसे देख खेत मालिक तोतो साह आग बबूला हो गया. भुट्टा टूट जाने से नाराज खेत मालिक तोतो साह व उसके पुत्र राजेश साह ने रेशम कुमारी की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई की वजह से रविवार की सुबह बारह वर्षीय मासूम की मौत हो गयी.

Also Read: मधेपुरा: तीन महीने पहले प्रेम विवाह कर बनी थी दुल्हन, दहेज़ की भूख ने ले ली जान, जानिए पूरा मामला
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. परिजन सहित वहां मौजूद ग्रामीण खेत मालिक के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर ओपी अध्यक्ष अरमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व आक्रोशित लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिला अग्रेतर कार्रवाई में जुट गये. ओपी अध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें