बिहार में जानलेवा गर्मी: लू लगने से दरोगा व सिपाही समेत 35 की मौत, दो ट्रकों के चालक अपनी गाड़ियों में मिले मृत
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षकों को लू की चपेट में आने वाले मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में बेड और दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.
Heat Wave In Bihar: सोमवार को भी दक्षिण बिहार में जबरदस्त लू चली. पटना, जहानाबाद, सासाराम, भोजपुर, नवादा सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों पिछले 24 घंटे में एक एएसआइ और सिपाही सहित 35 लोगों की गर्मी से बीमार पड़ने के बाद मौत हो गयी. नालंदा जिले के कतरीसराय थाना में पदस्थापित एसआइ सुभाष कुमार सोमवार को गश्ती के दौरान गिर गये. जिसके बाद उन्हें विम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी.
दो ट्रकों के चालक अपनी गाड़ियों में मिले मृत
इसी तरह नालंदा के ही कतरीसराय के बरांदी गांव निवासी राजदेव सिंह और लाल बिगहा निवासी नारो पांडेय की पत्नी की मौत हीट वेव की चपेट में आने से मौत हो गयी. उधर, औरंगाबाद में सात, रोहतास में सात, कैमूर में तीन और गया में तीन लोगों की लू लगने से मौत की सूचना है. कैमूर के दुर्गावती में दो ट्रकों में दो चालक मृत पाये गये. दोनों की लू से ही मौत होने की आशंका जतायी जा रही है.
हीट वेव को लेकर विभाग सतर्क
इधर स्वास्थ्य विभाग ने दक्षिण बिहार के सभी जिलों को निर्देश दिया है कि एएनएम के माध्यम से बुजुर्गों के बीच ओआरएस का वितरण कराया जाए. विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षकों को लू की चपेट में आने वाले मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में बेड और दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है.
इलाज की विशेष तैयारी रखने का निर्देश
स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने जिलों को निर्देश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में लू से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज की विशेष तैयारी रखी जाए.
Also Read: Monsoon 2023: मौसम विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी, जानिए बिहार में कब से होगी मानसून की बारिश…
15 जिले रहे हीटवेव की चपेट में
सोमवार को बिहार के पंद्रह स्थानों पर भीषण लू चली है. इसमें अधिकतर क्षेत्र दक्षिण और मध्य बिहार के हैं. इधर, पटना के कई इलाकों में सोमवार देर शाम अचानक मौसम बदल गया. कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिली. उधर, सासाराम में तेज हवा के साथ बारिश हुई. सोमवार को प्रदेश के 15 जिले हीट वेव की चपेट में रहे.