गिरफ्तारी से बचने के लिए दरोगा के बेटे ने रची अपहरण की साजिश, पटना पुलिस ने डेढ़ घंटे में किया बरामद
एक महिला रोते-रोते गर्दनीबाग थाने पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है. अपहरण की बात सुन गर्दनीबाग थानेदार तुरंत सक्रिय हो गये और एक टीम बनाकर जांच शुरू कर दी.
पटना. गिरफ्तारी के डर से दारोगा के बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रच दी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने महज डेढ़ घंटे में 25 वर्षीय साकेत को गया से बरामद कर लिया. साकेत गया के एक होटल में छीपा था. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि साकेत पर फुलवारीशरीफ थाने में लड़की भगाने के मामले में एक मामला दर्ज हुआ था. लड़की बरामद हो गयी, जिसके बाद साकेत को डर लगने लगा कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी. गिरफ्तारी के डर से साकेत ने अपने ही अपहरण का प्लान बनाया और गया निकल गया. मां को फोन पर कहा कि मेरा अपहरण हो गया है. साकेत को गया के एक होटल से बरामद कर लिया गया है.
सर, मुझे भी पुलिस गिरफ्तार करेगी कि क्या…
गया से बरामद साकेत से पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने पूरा मामला बताया. उसने बताया कि 15 मार्च को फुलवारीशरीफ थाने में एक बालिग युवती के परिवार वालों ने लड़की भगाने का आरोप लगाया था. 21 मार्च को पटना के ही एक लॉज से युवती को बरामद कर लिया है. युवती ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से साकेत के साथ गयी थी. पुलिस ने बयान के आधार पर साकेत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की. युवती को परिवार वाले लेकर चले गये, लेकिन गिरफ्तारी का डर साकेत को सताता रहा. उसे लगा कि पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपहरण का नाटक किया.
लोकेशन से मिला पुलिस को क्लू
दरअसल रविवार की दोपहर एक महिला रोते-रोते गर्दनीबाग थाने पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है. अपहरण की बात सुन गर्दनीबाग थानेदार तुरंत सक्रिय हो गये और एक टीम बनाकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने साकेत के नंबर को लोकेशन पर ले लिया. जांच के दौरान अंतिम लोकेशन गया मे मिला. पुलिस ने तुरंत एक टीम को गया भेजा और एक होटल में छापेमारी कर साकेत को बरामद कर लिया.
Also Read: पटना : मौर्या होटल के मालिक के घर ED का छापा, बड़ी मात्रा में नकदी सहित मिली 14 बोतल शराब