बिहार: रील्स वाले हत्याकांड में नया मोड़, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, आखिर मर्डर का सच क्या?
महेश्वर राय की हत्या के पीछे का कारण उसकी पत्नी का अवैध संबंध बताया जा रहा है. पहले कहा जा रहा था कि रील बनाने से इनकार करने पर पत्नी ने पति की हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात को पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
बेगूसराय के खोदावंदपुर थाने के फफौत गांव में महेश्वर राय की गला दबाकर हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. महेश्वर राय की हत्या के पीछे का कारण उसकी पत्नी का अवैध संबंध बताया जा रहा है. पहले कहा जा रहा था कि रील बनाने से मना करने पर पत्नी ने पति की हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात को पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक की साली को भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. वहीं प्रेमी शहजाद की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है.
स्पीडी ट्रायल चलाने का आदेश
एसपी योगेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि जल्द ही आरोप पत्र समर्पित कर स्पीडी ट्रायल चलाने का आदेश दिया गया है. एसपी ने बताया कि समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के नरहन निवासी राम प्रवेश राय के पुत्र महेश्वर राय अपने ससुराल खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव आया था. जिसकी सात जनवरी के रात को हत्या कर दी गयी. इस संबंध में खोदाबंदपुर थाना में कांड सं0 05/24 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन
घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटना के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सशस्त्र बल खोदाबंदपुर एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया.
आरोपित पत्नी ने स्वीकार की अपनी संलिप्तता
एसपी ने बताया ने कि गठित टीम के द्वारा सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त मृतक महेश्वर राय की पत्नी रानी कुमारी उर्फ रानी राज को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. इसके साथ ही उसके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 से वो रील्स बना रही हैं और उसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया किया करती थी. इतना ही नहीं आरोपित पत्नी व्हाट्सएप पर अन्य लड़कों से भी चैट किया करती थी.
ओढ़नी से गला दबाकर पति को मार डाला
व्हाट्सएप पर लड़कों से बात करने के दौरान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना के नरहन निवासी मो शहजाद उर्फ टेनी से महिला का सम्पर्क स्थापित हुआ और फिर उसके साथ अवैध संबंध स्थापित हुआ. इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. इसी क्रम में सात जनवरी यानि रविवार को महिला ने अपने पति महेश्वर राय को अपने घर फफौत बुलाया. पत्नी के बुलाने पर पति पहुंच गया और जब पति घर में सो रहा था तो आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी शहजाद के साथ मिलकर ओढनी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
पत्नी की छोटी बहन से भी पूछताछ कर रही पुलिस
आरोपी पत्नी की छोटी बहन जो उस समय घटनास्थल पर मौजूद थी को भी पुलिस टीम के द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस टीम के द्वारा प्रेमी शहजाद की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा इस मामले में जल्द आरोप पत्र समर्पित करने एवं स्पीडी ट्रायल चलाने का आदेश दिया गया है.
Also Read: बिहार में ऑनर किलिंग! पिता ने रॉड से किया हमला, भाई ने बहन-जीजा व डेढ़ साल की भांजी को गोलियों से कर दिया छलनी
Also Read: बिहार: पूर्णिया में डबल मर्डर, दादा- पोते का बदमाशों ने किया मर्डर, बेगूसराय में महिला की गोली मारकर हत्या